हादसे में दो भाइयों की मौत मामले की जांच शुरू
लोनी में एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों, 23 वर्षीय सत्यम और 18 वर्षीय शिवम, की मौत हो गई। दोनों भाई ट्रॉनिका सिटी की एक फैक्ट्री में काम करते थे और एक नई बाइक पर वापस लौट रहे थे। हादसे की जांच जारी...
लोनी। सड़क हादसे में दो सगे भाइयों के शवों का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी बाइक किसी वाहन से टकराई थी या फिर वह खुद सड़क पर गिरकर हादसे का शिकार हुए, इसका पता नहीं लग सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के पचायरा गांव के पास बसी वीरसिटी कॉलोनी में रहने वाले दिनेश के बेटे 23 वर्षीय सत्यम और 18 वर्षीय शिवम ट्रॉनिका सिटी की एक फैक्टरी में काम करते थे। करीब 15 दिन पूर्व ही उन्होंने काम पर आने-जाने के लिए बाइक खरीदी थी। गुरुवार शाम करीब चार बजे दोनों भाई बाइक पर सवार होकर फैक्टरी से घर लौट रहे थे। जब वह मीरपुर मंदिर के पास पहुंचे तो सड़क हादसे का शिकार हो गए। दोनों को सुनसान सड़क पर घायल पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों को सीएचसी लोनी लाई थी, लेकिन एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, अस्पताल में दूसरे भाई की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि दोनों भाइयों की मौत मामले में जांच की जा रही है। हर बिंदु को ध्यान में रखकर पड़ताल जारी है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।