सडक हादसे में एक युवक की जान गई, दूसरा घायल
लोनी की ट्रॉनिका सिटी की एक फैक्टरी में काम करने वाले दो युवकों का स्कूटी से सड़क हादसा हुआ। रिंकू की जीटीबी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि गुंजन की हालत गंभीर है। दोनों फैक्टरी से चाय पीने जा रहे थे जब...
लोनी। ट्रॉनिका सिटी की एक फैक्टरी में काम करने वाले स्कूटी सवार दो युवक रविवार रात सड़क हादसे का शिकार हो गए। दोनों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। मूल रूप से बहराइच के रहने वाले 25 वर्षीय रिंकू और उसका चचेरा भाई 22 वर्षीय गुंजन कई दिनों से ट्रॉनिका सिटी की अर्पित पेपर फैक्टरी में काम कर रहे थे। दोनों ट्रॉनिका सिटी में ही रहते थे। बताया जा रहा कि रविवार देर रात दोनों स्कूटी पर सवार होकर चाय लेने फैक्टरी से कुछ दूरी पर जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। दोनों घायलावस्था में सड़क पर पड़े मिले। पुलिस ने तुरंत दोनों को उपचार के लिए लोनी सीएचसी में भर्ती कराया था। जहां गंभीर हालत देखते हुए उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, जीटीबी अस्पताल में सोमवार सुबह रिंकू की मौत हो गई। वहीं, गुंजन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने रिंकू के परिजनों को सूचना दे दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।