अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई दंपती की कार, पत्नी की मौत
गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक दंपती की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में पत्नी टीना तोमर की मौत हो गई, जबकि पति शिवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले...
गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रविवार रात दंपती की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक थाना टीपीनगर, जिला मेरठ के विजयनगर निवासी 35 वर्षीय शिवेंद्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। रविवार रात वह 31 वर्षीय पत्नी टीना तोमर के साथ अपनी कार में नोएडा से घर जा रहे थे। मेरठ जाने के लिए वह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सवार हुए। रात करीब साढ़े दस बजे वह जैसे ही मसूरी थानाक्षेत्र में कल्लूगढ़ी के सामने पहुंचे तो कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में शिवेंद्र और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल दंपती को मणिपाल अस्पताल ले गई। वहां चिकित्सकों ने टीना तोमर का मृत घोषित कर दिया। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि शिवेंद्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है। परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद टीना का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।