मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक की मौत
मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र में किल्हौड़ा के निकट एक व्यक्ति की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और उसकी उम्र करीब 36 वर्ष है। पुलिस ने शव के पास कोई पहचान का...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 13 April 2025 05:59 PM

मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र में किल्हौड़ा के निकट मालगाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। एसीपी ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि शव मालगाड़ी के ट्रैक पर पड़ा है। पुलिस को मौके से कोई ऐसा सामान भी नहीं मिला, जिससे शिनाख्त हो सके। मृतक की उम्र करीब 36 वर्ष है। थाने में दर्ज गुमशुदगी से भी हुलिये का मिलान किया, लेकिन जानकारी नहीं मिली। शिनाख्त की कोशिश चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।