गलत दिशा में आए चालक ने हेड कांस्टेबल से मारपीट की
गाजियाबाद में एक चालक ने गलत दिशा में कार चलाते हुए ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर नंदग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर सरकारी कार्य में बाधा और...
गाजियाबाद। गलत दिशा में कार दौड़ा रहे चालक ने ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट कर दी। ट्रैफिक कंट्रोल रूम पर सूचना देकर आरोपी को नंदग्राम पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और मारपीट का केस दर्ज किया गया है। थाना देहात कोतवाली बुलंदशहर के गांव मुरसाना निवासी धर्मेंद्र कुमार गिरि यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। वह वर्तमान में गाजियाबाद यातायात पुलिस में कार्यरत हैं। पीड़ित के मुताबिक, 12 जनवरी को एक कार रोटरी यू-टर्न से रोटरी गोल चक्कर की तरफ गलत दिशा में आई। उन्होंने गाड़ी रोककर चालक से कारण पूछा तो वह दुर्व्यवहार करने लगा। गाड़ी के कागज और लाइसेंस मांगने पर नहीं दिखाए। जब वह चालान काटने लगे तो चालक ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। शोर-शराबा होने पर काफी लोग आ गए और टीएसआई सुभाष भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने ट्रैफिक कंट्रोल रूम पर सूचना देकर नंदग्राम पुलिस को मौके पर बुला लिया। नंदग्राम पुलिस आरोपी चालक को अपने साथ ले गई। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि आरोपी की पहचान ब्रजनगरी नंदग्राम निवासी सावेद मलिक के रूप में हुई है। हेड कांस्टेबल की शिकायत पर मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा तथा धमकी का केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।