डीसीपी कार्यालय के पास अव्यवस्था के कारण लग रहा जाम
ट्रांस हिंडन में मोहन नगर तिराहा पर यातायात व्यवस्था बदहाल है। डीसीपी कार्यालय के पास वाहन चालक दिनभर परेशान रहते हैं। ऑटो और बस चालकों की मनमानी के कारण जाम की स्थिति बनती है। यू-टर्न पर भी यातायात...
ट्रांस हिंडन। शहर में यातायात व्यवस्था इस कदर बदहाल है कि डीसीपी ट्रांस हिंडन के कार्यालय के पास वाहन चालक दिन भर परेशान रहते हैं। मोहन नगर तिराहा पर तीनों ओर सड़क पर पर्याप्त जगह होने के बाद भी वाहन चालकों को जाम में फंसना पड़ता है। हर दिशा में यातायात पुलिसकर्मी होने के बाद भी ऑटो व बस चालकों की मनमानी के कारण समस्या हो रही है। जीटी रोड पर दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले मार्ग पर मोहन नगर के पास बड़ी संख्या में ऑटो व बसें खड़ी रहती हैं। बस स्टॉप बना है, लेकिन चालक बस को पहले ही रोक देते हैं, जहां हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की ओर से आने वाला यातायात जीटी रोड पर मर्ज होता है। इसी कारण दिल्ली से आ रहे वाहन चालकों को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है। यहां पर एक साथ पांच वाहन निकलने का स्थान है और बस स्टॉप पर यातायात पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बसों को रोकने की व्यवस्था की हुई है, लेकिन चालक पहले ही बस रोक देते हैं। एक साथ तीन से चार बसे और दर्जनों की संख्या में ऑटो खड़े होने से वाहन चालकों को परेशानी होती है।
यू-टर्न के अंदर उतारते हैं सवारी
लिंक रोड पर मोहन नगर के पास यू-टर्न बना है। डीसीपी कार्यालय जाने वाले और लौटकर वसुंधरा व वैशाली की ओर जाने वाले वाहन यहां से यू-टर्न लेते हैं। मगर ऑटो चालकों की मनमानी के कारण यहां से गुजरने में लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। ऑटो चालक यू-टर्न के अंदर ही ऑटो रोककर यात्रियों को बैठाते व उतारते हैं। इससे यात्रियों की जान को भी जोखिम होता है और यू-टर्न लेने वाले वाहन के चालक को रुकना पड़ता है।
समस्या इन स्थानों पर भी है
लिंकरोड से जीटी रोड पर दिल्ली की ओर जाने वाले और जीटी रोड से वसुंधरा-वैशाली के लिए लिंक रोड पर जाने वाले वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। इसका कारण भी ऑटो चालक ही हैं, जो एक साथ तीन से चार लेन पर कब्जा किए रहते हैं। वाहन मोड़ते समय अचानक सामने ऑटो खड़े दिखाई देते हैं, जिससे हादसे का भी डर रहता है।
राहगीरों की जान को भी खतरा
मोहन नगर तिराहे पर तीनों तरफ से इधर-उधर जाने के लिए जीडीए ने स्वचालित सीढ़ियां लगाई थीं। एफओबी के साथ बनाई ये सीढ़ियां सालों से बंद पड़ी हैं। इसीलिए यहां पर पैदल इधर से उधर जाने के लिए लोग सीढ़ियां चढ़ने के बजाय पैदल ही सड़क पार करते हैं। डिवाइड लगे होने के कारण इन्हें कूदकर एक ओर से दूसरी ओर जाना होता है। ऐसे में ये लोग वाहन चालकों के लिए हादसे का सबब बनते हैं और कई बार अपनी जान भी जोखिम में डालते हैं।
पुलिसकर्मी होने पर भी अव्यवस्था
जीटी रोड शहर का सबसे पुराना मार्ग है और मोहन नगर तिराहा लालकुआं के बाद इस मार्ग का सबसे अहम प्वॉइंट है। इसीलिए यहां पर सालों पहले ट्रैफिक सिग्नल हटाकर डिवाइडर लगाकर वाहनों के इधर से उधर जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी। इससे वाहनों का आवागमन आसान हो गया था क्योंकि दोनों तरफ यू-टर्न बना दिए गए थे। महत्वपूर्ण स्थान होने के कारण ही यहां हर दिशा में यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। मगर सख्ती उसी समय दिखाई देती है, जब वीआईपी मूवमेंट हो या अधिकारी उधर से गुजर रहे हों। बाकी समय वाहन चालक परेशान रहते हैं।
मोहन नगर पर हर जगह पुलिसकर्मी तैनात हैं, ताकि आवागमन बाधित न हो। इसके बाद भी समस्या हो रही है तो इसका जायजा लेकर खामियों को दूर कराएंगे। सख्ती बढ़ाई जाएगी ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो। - पीयूष सिंह, एडीसीपी यातायात।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।