Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsToll Worker Assaulted for Preventing Wrong Way Entry on Delhi-Meerut Expressway

विपरित दिशा से आने के विरोध पर टोल कर्मी को पीटा

मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल कर्मी आमिर ने विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, जिससे गाड़ी में सवार आठ युवकों ने उसे पीट दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 19 Feb 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
विपरित दिशा से आने के विरोध पर टोल कर्मी को पीटा

मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर टोल नंबर छह पर विपरित दिशा से गाड़ी लाने का विरोध करना टोल कर्मी को महंगा पड़ गया। गाड़ी में सवार आठ लोगों ने टोलकर्मी को पीट दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की शिनाख्त शुरू कर दी है। गांव कलछीना निवासी आमिर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल कर्मी है। उसकी ड्यूटी गांव भोजपुर के पास टोल नंबर छह लगी है। आमिर ने बताया कि मंगलवार रात टोल के पास लग्जरी गाड़ी विपरित दिशा से आ रही थी। जब चालक को विपरित दिशा से आने से मना किया तो वह नाराज हो गया। आरोप है कि गाड़ी से आठ-नौ युवक उतरे और मारपीट शुरू कर दी। यह घटना एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई। पीड़ित ने इस संबंध में भोजपुर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर जल्द पकड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें