Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादThree Youths Brutally Beaten Tied to Tree in Modinagar Over Alleged Wheat and Cash Theft

बीस किलो गेंहू चोरी का आरोप लगाकर तीन युवकों को पेड़ से बांधकर बेहरमी से पीटा

मोदीनगर के चुड़ियाला गांव में तीन युवकों को गेंहू और नकदी चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। गंभीर हालत में युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 1 Sep 2024 03:41 PM
share Share

मोदीनगर,संवाददाता। थानाक्षेत्र के गांव चुड़ियाला में गेंहू व नकदी चोरी करने का आरोप लगाते हुए तीन युवकों को पेड़ से बांधकर बेहरमी से पीटने का मामला सामने आया है। गंभीर हालात में तीनों युवकों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। गांव चुड़ियाला निवासी सचिन कुमार एक निजी कंपनी में काम करता है। सचिन ने बताया कि शनिवार को गांव निवासी हरीश का मेरे पास फोन आया और कहने लगा कि अभिषेक व विकास को लेकर आ जाओ। इसके बाद सचिन दोनों युवकों को लेकर उनके पास पहुंच गया। आरोप है कि हरीश ने अपने परिवार के साथ मिलकर तीनों को एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद बीस किलो गेंहू व नकदी चोरी करने का आरोप लगाते हुए लाठी डंडों से पीटना शुरु कर दी। आरोप है कि तीनों की दो घंटे तक बेहरमी से पिटाई की और जाते समय धमकी दी कि यदि गांव में आए और पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देगे। किसी तरह तीनों युवक वहां से अपनी जान बचाकर अपनी अपनी रिश्तेदारी में पहुंचे और आपबीती सुनाई। रविवार को पीड़ित भोजपुर थाने पहुंचे और तहरीर दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि गांव चुड़ियाला निवासी कुनाल के घेर से गेंहू व नकदी चोरी हुए थे। उन्हें शक था कि तीनों ने ही चोरी की है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कुनाल को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख