Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsThreat to Youth Over Wedding in Muradnagar CCTV Captures Culprit

बारात लाने पर खून खराबे की चेतावनी

मुरादनगर की एक कॉलोनी में एक युवक को मेरठ में बारात लाने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। युवक के घर में एक पर्चा मिला जिसमें लिखा था कि यदि वह बारात लेकर आए तो खून खराबा होगा। युवक और उसका परिवार इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 19 Nov 2024 05:19 PM
share Share
Follow Us on

मुरादनगर। नगर की एक कॉलोनी निवासी एक युवक को मेरठ में बारात लाने पर जाने मारने की धमकी दी जा रही है। सिरफिरे ने युवक के घर पर्चा डालकर बारात लाने पर खून खराबा करने की चेतावनी दी है। इसके बाद से युवक व उनका पूरा परिवार सदमें में है। पर्चा डालने वाला युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। नगर की कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति परिवार सहित रहते है। उन्होने अपने पुत्र की शादी मेरठ की एक कॉलोनी निवासी युवती से तय की है। 23 नवम्बर को मुरादनगर से मेरठ बारात जानी है। इन दिनों घर में शादी की तैयारी चल रही है। सुबह के समय जब युवक व उनके परिजन उठे तो घर के आंगन में उन्हें एक पर्चा मिला। पर्चे में लिखा था कि मैं युवती से बेहद प्यार करता हूं। यदि तुम मेरठ युवती की चौखट पर बारात लेकर आए तो खून खराबा हो जाएगा। इतना ही नहीं पर्चे में युवती का रिश्ता करवाने वाले बिचौलियां को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। पर्चा मिलने के बाद से युवक व उनका परिवार डरा हुआ है। इतना ही नहीं पर्चा डालने वाला युवक कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पर्चा डालने की बात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पर्चा किसने डाला है,इसका भी अभी तक पता नहीं चला है। युवक के परिजनों ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुरादनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पर्चा डालने वाले युवक की शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें