ट्रांसपोर्ट कंपनी की चार गाड़ियों समेत छह वाहनों की ईसीएम प्लेट चोरी
साहिबाबाद के राजेंद्रनगर में चोरों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी की चार मालवाहक गाड़ियों समेत छह गाड़ियों को निशाना बनाया। चोरों ने वाहनों से ईसीएम प्लेट चोरी कर ली। ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन...
ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र राजेंद्रनगर में चोरों ने एक ही ट्रांसपोर्ट के चार माल वाहक वाहन समेत छह गाड़ियों को निशाना बनाया। इस दौरान चोरों ने बोनट खोलकर वाहनों से ईसीएम प्लेट चोरी कर ली। सुबह होने पर चोरी का पता चला तो वहां हडकंप मच गया। ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। टीला मोड़ थानाक्षेत्र के गरिमा गार्डन निवासी संजीव कुमार शर्मा का कहना है कि उनकी बालाजी टैंपों सर्विस के नाम से ट्रांसपोर्ट एजेंसी है। एजेंसी का ऑफिस साहिबाबाद थानाक्षेत्र के मोहननगर इंडस्ट्रियल एरिया में है। संजीव शर्मा का कहना है कि बुधवार की रात उनकी मालवाहक गाडिय़ां ट्रांसपोर्ट के बाहर खड़ी हुई थी। रात के समय चोरों ने चार गाडिय़ों से ईसीएम चोरी कर ली। इतना ही नहीं चोरों ने कुछ दूरी पर खडी महेंद्र्र सिंह की दो गाड़ियों से भी ईसीएम चोरी कर ली। सुबह गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो ईसीएम चोरी होने का पता लगा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।