घर में लाखों की चोरी, दो लोगों पर केस कराया
गाजियाबाद के रसूलपुर सिकरोड़ा गांव में चोरों ने एक बंद घर से लाखों रुपये के जेवर और नगदी चुरा ली। पीड़ित बिलाल ने गांव के दो लोगों पर चोरी का आरोप लगाया और 11 मई को मसूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।...

गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के रसूलपुर सिकरोड़ा गांव में चोरों ने बंद घर से लाखों रुपये जेवर और नगदी चोरी कर ली। पीड़ित ने गांव के ही दो लोगों पर चोरी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। रसूलपुर सिकरोड़ा गांव में रहने वाले बिलाल ने पुलिस काे दी शिकायत में बताया कि तीन मई को वह ससुराल गए थे। चार मई की सुबह पड़ोस में रहने वाले चाचा ने उन्हें फोन कर बताया कि घर में चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही वह ससुराल से अपने घर पहुंचे तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने बताया कि चेक करने पर पता चला कि चोर उनके घर से लाखों रुपये के जेवर के अलावा नगदी भी चोरी कर ले गए हैं।
बिलाल के मुताबिक खोजबीन करने पर पता चला कि गांव के ही चांद और समीर ने उनके घर में चोरी की है। इसके बाद बिलाल ने 11 मई को मसूरी थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।