Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsThe restaurant broke the lock and threw the goods

रेस्तरां का ताला तोड़कर सामान फेंका

गाजियाबाद। कार्यालय संवाददाता कविनगर थानाक्षेत्र में एक बिल्डिंग मालिक ने रेस्तरां संचालक का सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 15 Feb 2021 07:50 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। कार्यालय संवाददाता

कविनगर थानाक्षेत्र में एक बिल्डिंग मालिक ने रेस्तरां संचालक का सामान बाहर फेंकने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रेस्तरां के कैश काउंटर में रखे 40 हजार रुपये भी गायब हो गए है। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की। फिर कविनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस के अनुसार, राजनगर एक्सटेंशन के राजनगर रेजिडेंसी सोसायटी में रहने वाले सुमित त्यागी ने बताया कि वर्ष 2015 से वह राजनगर सेक्टर-10 में अंगीठी रेस्तरां चलाते हैं। रेस्तरा जिस बिल्डिंग में है उसके मालिक से विवाद होने के चलते वर्ष 2019 में अदालत में एक वाद दायर किया था। मामला अदालत में विचाराधीन है। गत 11 फरवरी को उक्त मामले में अदालत में सुनवाई के बाद 18 फरवरी की तारीख नियत हुई। आरोप है कि 12 फरवरी की रात बिल्डर ने नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से रेस्तरां का ताला तोड़कर सामान बाहर फेंक दिया और कैश काउंटर पर रखे 40 हजार रुपये गायब की दिए। एसएचओ कविनगर ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें