वायुसेना दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखी देश की हवाई ताकत
ट्रांस हिंडन।विनीत कुमार। वायुसेना के 88वें स्थापना दिवस के लिए आठ अक्तूबर को होने वाली परेड की मंगलवार को हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर फुल ड्रेस...
ट्रांस हिंडन। विनीत कुमार
वायुसेना के 88वें स्थापना दिवस के लिए आठ अक्तूबर को होने वाली परेड की मंगलवार को हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इसमें वायु सैनिकों का साहस, पराक्रम और अदभुत तालमेल देखने को मिला। आकर्षण का केंद्र रहा स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस और एयर शो में पहली बार शामिल हुआ फ्रांस से आया अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल। इनके अलावा एयरफोर्स बैंड की मधुर धुन, सारंग हेलीकॉप्टर टीम के करतब और सूर्यकिरण विमानों की लय ने दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया था।
मंगलवार सुबह हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर कार्यक्रम का आगाज आकाशगंगा दल के वायुसैनिकों ने एएन-32 से आठ हजार फीट की ऊंचाई से पैराशूट के जरिए छलांग लगाकर किया। इसके बाद सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा ... की धुन पर वायुसैनिकों ने परेड ग्राउंड का रूख किया। अंत में लड़ाकू विमानों ने फ्लाईपास्ट किया। हाल में फ्रांस से आया अत्याधुनिक लड़ाकू विमाल राफेल भी एयर शो में पहली बार शामिल हुआ। फुल ड्रेस रिहर्सल देखने पहुंचे लोगों को मानो इसी पल का इंतजार था। वे राफेल को एयरबेस के ऊपर आसमान का सीना चीरते देख झूम उठे। हरक्यूलिस, सी-17 ग्लोब मास्टर, मिराज-2000 और जगुआर के जरिए वायुसेना ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इसके बाद स्वदेशी तेजस ने काफी देर तक परेड ग्राउंड के ऊपर अठखेलियां कीं।
--
चिनूक और अपाचे ने दिखाया दम
इस बार एयर शो में दूसरी बार शामिल हो रहे चिनूक से एयर शोर का आगाज हुआ। पलक झपकते ही परेड ग्राउंड में बैठे दर्शकों को सामने की ओर से पांच अपाचे हेलीकॉप्टर आते दिखे। परेड ग्राउंड पर मौजूद दर्शक चिनूक और अपाचे को देखकर आनंदित हो उठे। अपाचे दुनिया का सबसे खतरनाक युद्धक हेलीकॉप्टर है।
--
डायवर्जन से वाहन चालकों को हुई परेशानी
फुल ड्रेस रिहर्सल में हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर वीवीआईपी मूवमेंट के कारण वाहनों के लिए डायवर्जन लागू किया गया था। भोपुरा की ओर से आने वाले यातायात को करन गेट पुलिस चौकी के सामने से बैरियर लगाकर बीकानेर कट सेजीटी रोड मोहननगर की ओर डायवर्ट कर दिया गया। वहीं मोहननगर और गाजियाबाद की ओर से आने वाले यातायात को हिंडन एयरबेस की ओर नहीं आने दिया गया। जीटीरोड के रास्ते बीकानेर कट से करन गेट पुलिस चौकी के सामने से गुजारा गया। जीटीरोड और लिंकरोड पर सुबह साढे आठ बजते ही वाहनों का दबाव बढ़ना शुरू हो गया। मोहननगर चौराहे वाहनों की लंबी कतार लग गई। दोपहर करीब साढे बारह बजे के बाद कार्यक्रम समाप्त होने पर यातायात सामान्य हो सका। वाहन जीटीरोड, एनएच नौ होकर गंतव्य को गए। कुछ दूरी का सफर घंटों में लोगों को तय करना पड़ा। इससे लोग आफिस देरी से पहुंचे।
--
सुबह कुछ देर के लिए खोला एलिवेटिड रोड
मंगलवार सुबह 7 बजे से एलिवेटिड रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। यातायात निरीक्षक बीपी गुप्ता के मुताबिक सुबह करीब सात बजे एलिवेटेड रोड बंद कर दिया गया। वीआईपी मूवमेंट होने के बाद करीब नौ बजे आम लोगों के लिए खोला गया। इसके बाद करीब 11 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक बंद रहा। वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। सभी जगह यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहे। दबाव बढ़ने के कारण यातायात धीमी गति से चला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।