फुटपाथ पर कार दौड़ाने का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक थार कार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चालक कार को सड़क और फुटपाथ पर चला रहा है। यह घटना इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी...
ट्रांस हिंडन। सोशल मीडिया पर एक थार कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कार चालक दो पहिये रोड पर और दो पहिये फुटपाथ पर चलाकर काफी दूर तक कार चलाता है। वीडियो इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का बताया गया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। रविवार की शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक थार कार का चालक कार को सड़क और फुटपाथ दौनों पर दौड़ा रहा है। इस दौरान यह भी गनीमत रही कि फुटपाथ पर कोई सोया हुआ नहीं था वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। यह वीडियो इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग नौ का बताया गया है। इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रही थार कार विजयनगर निवासी सौरभ नामक व्यक्ति की है और कार को कब्जे में ले लिया गया है। कार मालिक व वायरल वीडियो के दौरान कार चलाने वाले की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।