Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTensions Rise in Modinagar as Banned Animal Remains Found in Field

खेत में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने पर हंगामा

मोदीनगर के भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव अमराला में ईख के खेत में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिले। ग्रामीणों ने हंगामा किया और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया। एसीपी ने मौके पर पहुंचकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 3 Jan 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on

मोदीनगर। भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव अमराला में ईख के खेत में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष पड़े मिले। सूचना पर ग्रामीणों ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। गड्ढा खोदकर अवशेषों को दबाकर जांच शुरू कर दी है। गांव अमराला में शुक्रवार शाम को ग्रामीण खेत पर काम करने गए थे। वहां पर ओमप्रकाश और उम्मेद खेत में पशुओं के अवशेष पड़े थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव में दी। इसके बाद सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच हिंदू संगठन के जुड़े मधुर नेहरा और नीरज शर्मा भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए। उनका आरोप है कि भोजपुर पुलिस की मिलीभगत से यह काम चल रहा। आए दिन खेतों में पशुओं के अवशेष मिल रहे हैं। बताया जा रहा कि मौके पर खून भी पड़ा था। हंगामा बढ़ने की सूचना पर एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय मौके पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने गड्ढा खोदकर अवशेषों को दबा दिया। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि मधुर नेहरा की तहरीर मिली है। केस दर्ज कर पशु तस्करों की तलाश शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें