Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsTaiwanese citizen working in multinational company dies

बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत ताइवानी नागरिक की मौत

ट्रांस हिंडन। संवाददाता इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एटीएस सोसाइटी में रहने वाले ताइवानी (रिपब्लिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 6 Nov 2020 06:20 PM
share Share
Follow Us on

ट्रांस हिंडन। संवाददाता

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एटीएस सोसाइटी में रहने वाले ताइवानी (रिपब्लिक ऑफ चाइना) नागरिक की संदिग्ध परिस्थियों में गुरुवार को मौत हो गई। मामले में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम कराया है। इस दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता नहीं चलने पर पुलिस ने बिसरा सुरक्षित रखा है। ताइवानी नागरिक हे चुंग हंग (38) नोएडा सेक्टर-62 स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करते थे। वह पिछले छह महीने से इंदिरापुरम स्थित एटीएस सोसाइटी में अपने ताइवानी दोस्त के साथ रहते थे। पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह करीब दस बजे हे चुंग हंग की तबीयत खराब होने पर उन्हें पास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दौरान अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस को जानकारी हुई। 26 अप्रैल 2019 को जारी उनका पासपोर्ट 26 अप्रैल 2029 तक वैध था। पुलिस ने मामले की जानकारी ताइवान के दूतावास को दे दी है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने शव को हे चुंग हंग के साथ रहने वाले दोस्त को सौंप कर दूतावास को मामले की जानकारी दे दी है। इस दौरान पुलिस ने फ्लैट पर भी जांच पड़ताल की है। सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि शव पर कहीं चोट के निशान नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें