नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप
लोनी के कृष्णा बिहार कॉलोनी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है, जबकि केंद्र संचालक का कहना है कि युवक बीमार था। पुलिस मामले की जांच कर रही है...
लोनी। कृष्णा बिहार कॉलोनी के नशा मुक्ति केंद्र में शनिवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नशा मुक्ति केंद्र संचालक का कहना है कि युवक बीमार था जबकि परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोनी बॉर्डर थाने की कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय विशाल नशे का आदी था। परिजनों ने उसे 21 दिसंबर को कॉलोनी में ही संपर्क ट्रस्ट द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व वह उससे मिलने गए थे, वह ठीक-ठाक था। शनिवार रात नौ बजे नशा मुक्ति केंद्र संचालक ने मोबाइल पर सूचना दी कि विशाल की हालत गंभीर है और वह नशा मुक्ति केंद्र पर आ जाएं। परिजन पहुंचे तो विशाल बेहोशी की हालत में था। वे उसे पास के एक नर्सिंग होम में ले गए, जहां से दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। केंद्र संचालक का कहना है कि उसकी मौत बीमारी के कारण हुई है, जबकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए केंद्र संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिवार का इकलौता पुत्र था
कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी राजू सिंह मजदूरी करते हैं। उनके परिवार में पत्नी निर्मला के अलावा शादीशुदा पुत्री नेहा और विशाल, इकलौता पुत्र था। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी मां रोते हुए बार-बार कह रही थी कि उसका बेटा नशे का आदी था, लेकिन बीमार नहीं था, उसकी हत्या की गई है। मामले की जांच कर नशा मुक्ति केंद्र संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए। परिजनों का आरोप है कि केंद्र का एक व्यक्ति उनकी बहन को 20 हजार रुपये लेकर मामले को रफा-दफा करने की बात कह रहा है। अपनी शिकायत में उन्होंने इसकी ऑडियो होने का भी दावा किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।