Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSuspicious Death of Woman in Muradnagar Investigation Underway

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

मुरादनगर के भदौली गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव पंखे से लटका मिला। मृतका के पति की चार महीने पहले कैंसर से मृत्यु हुई थी, जिसके बाद वह डिप्रेशन में थी। पुलिस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 13 Jan 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on

मुरादनगर, संवाददाता। थानाक्षेत्र के गांव भदौली में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला। मृतका के पति की चार माह पहले कैंसर से मौत हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला बागपत के थाना बालैनी के गांव डोलचा निवासी 27 वर्षीय मोनिका उर्फ अंकिता वाल्मीकि की चार साल पहले मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव धीरज कुमार के साथ शादी हुई थी।चार माह पहले महिला के पति धीरज की कैंसर से मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद महिला अपने दो पुत्रों के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद से महिला डिप्रेशन में चल रही थी। रविवार रात को महिला अपने दोनों बच्चों के साथ कमरे में सोने के लिए चली गई। सोमवार सुबह नौ बजे महिला ने अपने कमरे से दोनों बच्चों को बाहर निकाल दिया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद बच्चों ने रोने लगे। बच्चे की रोने की आवाज सुन परिजनों मौके पर पहुंचे और कमरे खोलने का प्रयास किया। जब दरवाजा नहीं खोला गया तो उसे तोड़ दिया गया। जब परिजन कमरे के अंदर पहुंचे तो देखा कि महिला पंखे से फंदे पर लटकी हुई थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसीपी मसूरी सर्किल सिद्वार्थ गौतम व थानाप्रभारी मुकेश सोलंकी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसीपी मसूरी सर्किल सिद्वार्थ गौतम ने बताया कि अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं आई है। प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या कर लग रहा है। पुलिस अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर भी मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें