Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSurge in Applications for Vishwakarma Shram Samman Yojana Over 21 000 Apply

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 21 हजार से अधिक आवेदन आए

गाजियाबाद में, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 21,000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। जबकि योजना का लक्ष्य केवल 1500 था। इस योजना के तहत कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 10 Dec 2024 05:08 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। स्वरोजगार की ओर लोगों का रुझान बढ़ रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए 21 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। जबकि योजना के तहत आवेदन कराने का लक्ष्य केवल डेढ़ हजार रखा था। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत परंपरागत ट्रेड से जुड़े कारीगरों को विशेषज्ञों से प्रशिक्षित कराया जाता है। ताकि उनमें कौशल वृद्धि कराई जा सके। इस योजना के लिए प्रत्येक वर्ष उद्योग व प्रोत्साहन केंद्र को लक्ष्य दिया जाता है। इस वर्ष भी इस योजना के लिए डेढ़ हजार कारीगरों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया। इसके तहत विभिन्न ट्रेड के लिए आनलाइन आवेदन करना था। अधिकारी बताते हैं कि इस बार ऑनलाइन आवेदन करने वालों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है। डेढ़ हजार की तुलना में 21 हजार से अधिक लोगों ने प्रशिक्षण लेने के लिए आवेदन किया है। ऐसे में अब इन सभी के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। फिर कमेटी द्वारा प्रशिक्षण दिलाने वालों का चयन किया जाएगा। उपायुक्त श्रीनाथ पासवान ने बताया कि स्वरोजगार के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। लक्ष्य से अधिक ने आवेदन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें