Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsStudents Caught Cheating at IMR College Ghaziabad - Strict University Actions

आईएमआर में किताब के पेज से नकल करते दो छात्र पकड़े

गाजियाबाद के दुहाई स्थित आईएमआर कॉलेज में शनिवार को दो छात्र नकल करते पकड़े गए। बीसीए और बीए एलएलबी के छात्रों ने किताबों से पन्ने पढ़कर परीक्षा में नकल की। दोनों की शिकायत विश्वविद्यालय को भेज दी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 11 Jan 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। दुहाई स्थित आईएमआर कॉलेज में शनिवार को फिर दो छात्र नकल करते पकड़े गए हैं। दोनों ही छात्र किताब के पूरे-पूरे पेजों से परीक्षा में नकल कर रहे थे। दोनों की शिकायत विश्वविद्यालय को भेज दी गई है। इसमें एक बीसीए और एक बीए एलएलबी का छात्र शामिल है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में चल रही विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में नकल के मामले रुक नहीं रहे हैं। विश्वविद्यालय का उड़ाका दल लगातार सख्ती से चेकिंग अभियान चला रहा है। शनिवार को दुहाई के आईएमआर कॉलेज में उड़ाका दल के सदस्यों ने पहली शिफ्ट में कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान बीए एलएलबी का एक और बीसीए का एक कुल दो छात्रों को नकल करते पकड़ लिया। दोनों की सूचना कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय को भेज दी है। अन्य स्थानों पर परीक्षा में नकल का कोई मामला सामने नहीं आया।

एमएमएच में 22 और एसडी में आठ ने छोड़ी परीक्षा

एमएमएच कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. संजय सिंह ने बताया कि पहली शिफ्ट में 239 में से 229 ने परीक्षा दी और 10 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी शिफ्ट में कुल 305 में से 12 ने परीक्षा नहीं दी। इसके अलावा शंभू दयाल पीजी कॉलेज में पहली शिफ्ट में 145 में से छह ने परीक्षा नहीं दी। जबकि दूसरी शिफ्ट में कुल 58 में से दो ने परीक्षा छोड़ दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें