चाकू से छात्र की हत्या के प्रयास में फरार आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद में इन्ग्राह्म पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र नीरज को उसके सहपाठियों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था और रविवार को...
गाजियाबाद। इनंग्राह्म पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्र को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने की घटना में फरार चल रहे आरोपी को कविनगर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस घटना में शामिल चार आरोपियों को एक दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस का कहना है कि घायल छात्र की हालत खतरे से बाहर है। जूट मिल कंपाउंड पटेल मार्ग निवासी सुमन ने 22 नवंबर को कविनगर थाने में केस दर्ज कराया था। उनका कहना था कि उनका 18 वर्षीय भाई नीरज इन्ग्राह्म पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। 22 नवंबर की शाम चार बजे स्कूल की छुट्टी के बाद नीरज के सहपाठी फुरकान, अनस, शेरखान, शावेज और रिहान ने उनके भाई को स्कूल के गेट पर घेर लिया और उस पर चाकू से हमला किया। हमले में उनका भाई बुरी तरह लहूलुहान हो गया। उसके सिर और गर्दन पर गहरी चोट आई। सुमन के मुताबिक 21 नवंबर को एक लड़की से छेड़छाड़ करने पर उनके भाई ने आरोपियों का विरोध किया था, जिसकी रंजिश में उन्होंने उनके भाई की हत्या का प्रयास किया। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर शनिवार को सावेज, अनस, शेरखान और रिहान को गिरफ्तार कर लिया था। इसी क्रम में रविवार को फरार आरोपी फुरकान को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसीपी के मुताबिक रजापुर गांव निवासी फुरकान ने पूछताछ में बताया कि उसने और उसके साथियों ने जान से मारने की नीयत से नीरज पर हमला किया था, लेकिन वह बच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।