Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsStreet Lights to be Installed in Ghaziabad s Dark Areas to Enhance Safety

शहर में अंधेरे वाले स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएगी

गाजियाबाद में अंधेरे स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्णय लिया गया है। नगर निगम ने 200 स्थान चिह्नित किए हैं जहां लाइट लगाई जाएगी। इससे सड़क पर गड्ढों की समस्या और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 24 Feb 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
शहर में अंधेरे वाले स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएगी

गाजियाबाद। शहर में अंधेरे वाले स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएगी। इसके लिए नगर निगम ने स्थान चिह्नित कर लिए हैं। अंधेरा होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वाहन चालकों को सड़क पर बने गड्ढे नहीं दिखाई दे रहे। शहर में कई जगह स्ट्रीट लाइट खराब होने से अंधेरा छाया रहता है। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। सड़कों पर अंधेरा होने से सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ती है। सड़कों पर गड्ढे होने से दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं।पार्षद और स्थानीय लोग प्रकाश विभाग से लाइट लगवाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, नगर आयुक्त ने अंधेरे वाले स्थानों पर लाइट लगवाने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रकाश विभाग ने कई वार्ड में लाइट लगवाई। पांचों जोन में अंधेरे वाले करीब 200 स्थान चिह्नित किए गए। इन सभी जगह पर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएगी। विजयनगर, नंदग्राम, मेरठ रोड, एनडीआरएफ रोड गोविन्दपुरम आदि जगह लाइट बंद रहती हैं। इन सभी जगह लाइट लगवाई जाएंगी। इसके अलावा कुछ जगह नए पोल लगाकर भी लाइट लगवाई जानी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें