Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादSTP will start from New Year in Rajnagar Extension

राजनगर एक्सटेंशन में नए साल से एसटीपी शुरू होगा

राजनगर एक्सटेंशन के 30 हजार निवासियों को अगले महीने से सीवर की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। जीडीए यहां बने एसटीपी को जनवरी में शुरू करने की योजना बना रहा है। इस एसटीपी के शुरू होने से राजनगर...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादSat, 2 Dec 2017 08:18 PM
share Share

राजनगर एक्सटेंशन के 30 हजार निवासियों को अगले महीने से सीवर की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। जीडीए यहां बने एसटीपी को जनवरी में शुरू करने की योजना बना रहा है। इस एसटीपी के शुरू होने से राजनगर एक्सटेंशन में सीवर के पानी से फैली गंदगी से लोगों को निजात मिल जाएगी।

शहर में राजनगर एक्सटेंशन को मिनी टाउनशिप कहा जाता है। जीडीए ने करीब 10 साल पहले राजनगर एक्सटेंशन को बसाने के लिए बिल्डरों को अनुमति दी थी। वर्तमान में राजनगर एक्सटेंशन में 32 से ज्यादा सोसायटी बनी हुई है, इन सोसायटी में 30 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। प्राधिकरण ने यहां सीवर लाइन डाल दी है और 78 करोड़ रुपये की लागत से एसटीपी का निर्माण किया है।

सीवर लाइन को एसटीपी से जोड़ने का काम लगभग पूरा हो चुका है। जीडीए के अधिकारियों का दावा है कि प्राधिकरण दिसंबर में इस काम को पूरा कर देगा और जनवरी में एसटीपी को शुरू कर देगा। अगर प्राधिकरण जनवरी में एसटीपी को शुरू कर देता है तो राजनगर एक्सटेंशन की सड़कों और नालियों में फैली गंदगी की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी।

ऐसे होगा गंदगी का निस्तारण

राजनगर एक्सटेंशन में बिल्डर और सोसायटी की आरडब्ल्यूए सीवर की गंदगी को निकालकर आसपास के खेतों या खुले मैदान में फिकवाते हैं। इसका खर्च यहीं वहन करते हैं। इसके साथ ही नालियों और नालों में गंदगी भरी रहती है, इससे सड़कों पर गंदा पानी फैल जाता है। एसटीपी तक सीवर की लाइन जुड़ने से इस समस्या से निजात मिल जाएगा।

56 एमएलडी है एसटीपी की क्षमता

जीडीए के अधिकारी बताते हैं कि राजनगर एक्सटेंशन में बने एसटीपी की क्षमता 56 एमएलडी तक है। ऐसे में इस एसटीपी के शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

एसटीपी से सीवर लाइन के जुड़ने से राजनगर एक्सटेंशन के लोगों को फायदा होगा। यह काम तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही इसे अगले महीने शुरू करने की पूरी व्यवस्था की जा रही है।

-एसएस वर्मा, प्रभारी चीफ इंजीनियर, जीडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें