राजनगर एक्सटेंशन में एसटीपी शुरू
राजनगर एक्सटेंशन में 56 एमएलडी का एसटीपी शनिवार को शुरू हो गया। जीडीए उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी ने इसका उद्घाटन किया। इस एसटीपी के शुरू होने से क्षेत्र के करीब 30 हजार लोगों को फायदा होगा। एक महीने के...
राजनगर एक्सटेंशन में 56 एमएलडी का एसटीपी शनिवार को शुरू हो गया। जीडीए उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी ने इसका उद्घाटन किया। इस एसटीपी के शुरू होने से क्षेत्र के करीब 30 हजार लोगों को फायदा होगा। एक महीने के अंदर ग्रुप हाउसिंग को सीवर कनेक्शन लेना होगा।
शहर में राजनगर एक्सटेंशन को मिनी टाउनशिप कहा जाता है। जीडीए ने करीब 12 साल पहले राजनगर एक्सटेंशन बसाने के लिए बिल्डरों को अनुमति दी थी। इस क्षेत्र में सीवरलाइन और ड्रेनेज की व्यवस्था करने के लिए प्राधिकरण ने बिल्डरों से शुल्क लिया है। वर्तमान में राजनगर एक्सटेंशन में 32 से ज्यादा सोसायटी विकसित हो चुकी है। इनमें 30 हजार से ज्यादा लोग रहने भी लगे हैं, साथ ही इस क्षेत्र में 18 से ज्यादा प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इनमें से ज्यादातर प्रोजेक्ट पूरे होने वाले हैं।
क्रेडाई का दावा है कि इस साल यहां 15 हजार से ज्यादा लोग रहने आने वाले हैं। जीडीए ने इस क्षेत्र में 19 करोड़ रुपये की लागत से सीवरलाइन डाली है, साथ ही प्राधिकरण ने यहां 78 करोड़ रुपये की लागत से एसटीपी का निर्माण किया है। इस एसटीपी का उद्घाटन जीडीए उपाध्यक्ष ने शनिवार को किया। उन्होंने बताया कि बिल्डरों को नोटिस देकर ग्रुप हाउसिंग का कनेक्शन सीवर लाइन से जोड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक 32 बिल्डरों ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए फीस जमा करा दी है, जबकि यहां कुल 65 ग्रुप हाउसिंग हैं।
बिल्डर को शुल्क वहन करना होगा
जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि बिल्डर ग्रुप हाउसिंग का कनेक्शन लेने के लिए पंजीकरण करा रहे हैं। एक महीने के अंदर सभी के कनेक्शन जोड़ दिए जाएंगे। यह खर्च आवंटियों से नहीं लिया जाएगा। यह बिल्डर को ही वहन करना होगा। ग्रुप हाउसिंग के क्षेत्रफल, सामने की सड़क के आकार आदि के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। अधिकारी बताते हैं कि यह शुल्क 50 हजार से लेकर 1.75 लाख रुपये तक होगा।
नौ लाख लोगों की क्षमता
जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि यह एसटीपी 8.80 लाख लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। एसटीपी से सीवर का पानी साफ करने के बाद इसे आगे निकाले जाने की व्यवस्था की जाएगी।
नाला तैयार होने में लगेगा समय
जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि एसटीपी से पानी साफ होकर नाले की मदद से हिंडन में डाला जाएगा। अभी नाला तैयार होने में समय लगेगा। ऐसे में यहां से पानी पाइप के जरिए हिंडन में डाला जाएगा। एसटीपी की हिंडन से दूरी करीब 500 मीटर है।
पांच साल कंपनी देखरेख करेगी
जीडीए अधिकारियों ने बताया कि एसटीपी बनाने वाली कंपनी तीन महीने ट्रायल के रूप में इसकी देखरेख करेगी। इसके बाद पांच साल तक इसकी देखरेख यहीं कंपनी करेगी।
एसटीपी पर सोलर प्लांट लगेगा
जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि एसटीपी का खर्च कम करने के लिए इस पर सोलर प्लांट लगाने पर विचार किया जाएगा। दूसरे चरण में योजना बनाकर सोलर प्लांट लगाया जाएगा।
--
प्राधिकरण ने राजनगर एक्सटेंशन की जनता के लिए एसटीपी शुरू कर दिया है। अब क्षेत्र में सीवरेज की समस्या नहीं होगी। साथ ही सीवर लाइन से ग्रुप हाउसिंग को जोड़ने का खर्च बिल्डर देंगे।
-रितु माहेश्वरी, उपाध्यक्ष, जीडीए
एसटीपी शुरू होने से राजनगर एक्सटेंशन में साफ सफाई रहेगी। यहां रहने वालों के साथ ही भविष्य में फ्लैट का कब्जा लेकर यहां रहने के लिए आने वाले लोगों को इसका फायदा होगा।
-गौरव गुप्ता, महासचिव, क्रेडाई गाजियाबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।