शतरंज प्रतियोगिता में सेंट टेरेसा स्कूल अव्वल
इंदिरापुरम के शक्ति खंड स्थित सेंट टेरेसा स्कूल के छात्रों ने सातवीं महारथी शतरंज प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 20 स्कूलों ने भाग लिया। स्कूल के निदेशक और प्रधानाचार्य ने...
ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के शक्ति खंड स्थित सेंट टेरेसा स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सातवीं महारथी शतरंज प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता वसुंधरा एसजी पब्लिक स्कूल में हुई, जिसमें 20 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। स्कूल के निदेशक राजा रमन खन्ना और विजय कुमार गुलाटी ने शतरंज टीम के विजेता खिलाड़ी निहारिका नेगी, लक्ष्य गुप्ता, निमिष, ध्रुव बाथम और पीयूष यादव को बुधवार को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि पढ़ाई के साथ स्कूल में खेलकूद प्रशिक्षण का भी विशेष ध्यान दिया जाता है। इसीलिए छात्र खेल के क्षेत्र में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।