Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSRC Team Defeats VVIP Blue by 7 Wickets in Tri-Series Match at Vishal International School

विराज के शतक से एसआरसीए सात विकेट से जीती

गाजियाबाद में विशाल इंटरनेशनल स्कूल में त्रिकोणीय सीरीज में, एसआरसीए टीम ने वीवीआईपी ब्लू को 7 विकेट से हराया। विराज कुमार ने 118 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। वीवीआईपी ब्लू ने पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 6 April 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
विराज के शतक से एसआरसीए सात विकेट से जीती

गाजियाबाद, संवाददाता। विशाल इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे त्रिकोणीय सीरीज में रविवार को एसआरसीए की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए वीवीआईपी ब्लू को सात विकेट से हरा दिया। 118 रन की शानदार पारी खेलने के लिए विराज कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विशाल इंटरनेशनल स्कूल में टॉस जीतकर वीवीआईपी ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पूरी टीम 36 ओवर में 235 रन पर सिमट गई। विकेटकीपर बल्लेबाज आदविक ने 46 रन, मीमांस ने 33, आकाश ने 12 और कार्तिक ने 11 रन का योगदान दिया। श्रेयांश माथुर को 4 विकेट और नैतिक को तीन विकेट प्राप्त हुआ। लक्ष्य हासिल करने मैदान पर उतरी एसआरसीए ने 33.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 237रन बनाकर मैच जीत लिया। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज विराज कुमार ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 118 रन बनाए। इसके अतिरिक्त अन्य बल्लेबाजों में अंशु ने 61 और आयुष ने 24 रन का योगदान दिया।118 रन की शतकीय पारी खेलने के लिए एसआरसीए के विराज कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें