Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSRC Academy Defeats Javed Academy in Under-19 Cricket Tournament at Rajnagar Extension

एसआरसीए ने जावेद क्रिकेट एकेडमी को आठ विकेट से शिकस्त दी

- एक्सटेंशन स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर अंडर 19 टूर्नामेंट खेला जा रहा गाजियाबाद, संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 22 Aug 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on

- एक्सटेंशन स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर अंडर 19 टूर्नामेंट खेला जा रहा गाजियाबाद, संवाददाता। एक्सटेंशन स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में एसआरसीए क्रिकेट एकेडमी ने जावेद क्रिकेट एकेडमी को आठ विकेट से शिकस्त दी। मैच में 80 रन की शानदार पारी खेलने वाले अभि को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

राजनगर एक्सटेंशन स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर शकुंतला देवी मेमोरियल अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इसमें जावेद क्रिकेट एकेडमी और एसआरसीए क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया। मैच में टॉस जीत एसआरसीए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए जावेद क्रिकेट एकेडमी को निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जावेद क्रिकेट एकेडमी ने 214 रन बनाए। लक्ष्य ने 83 रन और गोपाल नागर ने 37 रन की पारी खेली। ऋषि एवं देव यादव को दो दो विकेट मिले। लक्ष्य को हासिल करने उतरी एसआरसीए क्रिकेट एकेडमी की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाकर मैच जीत लिया। उसकी तरफ से अभि ने मैच में शानदार 80 रन की पारी खेली। इसके लिए अभि को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें