Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSports Meet at St Xavier s High School Students Showcase Talent in Various Races

छात्र-छात्राओं ने दौड़ लगाकर दम दिखाया

गाजियाबाद में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स मीट में मुख्य अतिथि ऋचा सूद ने उद्घाटन किया। छात्रों ने विभिन्न खेलों जैसे रिले रेस, स्प्रिंट रेस और हर्डल रेस में प्रतिभा दिखाई। विजेताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 23 Feb 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
छात्र-छात्राओं ने दौड़ लगाकर दम दिखाया

गाजियाबाद। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल द्वारा स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ऋचा सूद, स्कूल निदेशक शिलोना अग्रवाल, प्रधानाचार्य सुधा मुरुगकर व हेडमिस्ट्रेस बबीता चौधरी ने गुब्बारे उड़ाकर व मशाल जलाकर स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया। स्पोर्ट्स ड्रिल्स, रिले रेस, स्प्रिंट रेस व हर्डल रेस में सैकडों छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 60 मीटर रेस बालिका वर्ग में आराध्या सिंह पहले, इशिका पुरी दूसरे व नित्या तेवतिया तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि बालक वर्ग में विशु बालियान पहले, नियोम राठौर दूसरे व आयुक्त त्रिपाठी तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर बालिका वर्ग में सि़द्धिकशा शर्मा प्रथम, वुंदा चौधरी द्वितीय, आरूषि बसनेट तृतीय रहीं, जबकि बालक वर्ग में दक्ष साहू प्रथम, विहान चौहान द्वितीय व समर्थ वर्मा तृतीय रहे। 400 मीटर की विजेता तनवी नागर, ध्याना सिंह और चहक राजपूत रहीं। बालक वर्ग में दीपक यादव, प्रणव भुल्लर व विराट सिंह विजेता बने। सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें