Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSpike in Thefts Thieves Steal Millions from Mobile Shops in Muradnagar

पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दुकान से लाखों की चोरी

मुरादनगर में सर्दी बढ़ने के साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। हाल ही में, चोरों ने दो मोबाइल दुकानों से लाखों रुपये के मोबाइल और नकदी चुरा ली। पुलिस को सूचना दी गई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 28 Nov 2024 08:50 PM
share Share
Follow Us on

मुरादनगर। सर्दी बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई है। बीती रात चोरों ने अलग अलग स्थानों पर दो मोबाइल की दुकानों से लाखों रुपये के सामान व नकदी चुरा ली। रावली में चोरों ने पुलिस चौकी से चंद कदमों पर दुकान को निशाना बनाया। इन घटनाओं से व्यापारियों में रोष है। मिली जानकारी के अनुसार, कच्ची सराय निवासी फरमान अंसारी मोबाइल फोन का व्यवसाय करते हैं। उनकी रावली रोड पर चुंगी नंबर तीन पुलिस चौकी के निकट प्रिंस मोबाइल के नाम से दुकान है। फरमान के अनुसार, बीती रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ दिया और वहां रखे दस लाख रुपये से अधिक कीमत के मोबाइल फोन और अन्य दूसरे सामान चुरा लिए। तड़के पांच बजे घूमने के लिए निकले लोगों ने दुकान का शटर तोड़कर वारदात के बारे में उन्हें सूचना दी। वह दुकान पर पहुंचे तो वहां सारा सामान बिखरा हुआ मिला। चोरी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। लोगों ने बताया कि देर दुकान के सामने एक मिनी ट्रक खड़ा देखा गया था। संभव है कि चोरों ने शटर को मिनी की ट्रक की टक्कर से तोड़ा हो।

वहीं, दूसरी वारदात में इंद्रापुरी कालोनी स्थित बिलाल मस्जिद के निकट हुई। वहां चोरों ने मोबाइल की दुकान को निशाना बनाया। दुकान के मालिक मुज्जमिल ने बताया कि चोर दुकान शटर तोड़कर नए व पुराने मोबाइल के अलावा हजारों रुपये की नकदी चुराकर ले गए। पीड़ित ने चोरी के संबंध में तहरीर देकर शिकायत करके कार्रवाई की मांग। एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि दोनों दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरी को पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें