Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSpeeding Car Crash in Indirapuram Trader Dies Police Investigating

दो कारों की भिड़ंत में व्यापारी की मौत

इंदिरापुरम में एक तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार को टक्कर मारी, जिससे व्यापारी शिवा यादव की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात को हुई जब शिवा अपनी कार से जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 15 Feb 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
दो कारों की भिड़ंत में व्यापारी की मौत

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में शुक्रवार देर रात बेकाबू कार ने दूसरी कार में टक्कर मार दी। अधिक गति के चलते कार डिवाइडर पार कर दूसरी ओर जाकर गिरी, जिसमें कार चला रहे व्यापारी की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वसुंधरा सेक्टर-16 में रहने वाले 27 वर्षीय शिवा यादव की वसुंधरा में कपड़े की दुकान है। शिवा अपनी कार से शुक्रवार रात करीब पौने दो बजे गौड़ ग्रीन गोल चक्कर से नहर पटरी मार्ग होते हुए कनावनी पुलिया की ओर जा रहे थे। कार की गति तेज थी। सीआईएसएफ रोड पर पहुंचते ही वसुंधरा की ओर जा रही गाड़ी से टक्कर हो गई। इसके बाद व्यापारी की कार करीब तीन फीट के डिवाइडर को पार कर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। कार की गति अधिक होने के चलते दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस शिवा यादव को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरी कार सवार बच गए। यातायात पुलिस की जांच में अल्ट्रोज कार को अधिक तेज गति से चलाने के कारण हादसा होने की बात सामने आई है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें