Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादSonia Vihar residents performed for factory closure

सोनिया विहार के लोगों ने अवैध फैक्ट्री बंद कराने के लिए प्रदर्शन किया

ट्रांस हिंडन।प्रमुख संवाददाता। साहिबाबाद की सोनिया विहार कालोनी के लोगों ने सोमवार को क्षेत्र में चल रही दो अवैध फैक्ट्री बंद कराने के लिए प्रदर्शन किया। अवैध फैक्ट्री को बीते साल प्रदूषण बोर्ड और...

हिन्दुस्तान टीम गाज़ियाबादMon, 29 April 2019 08:10 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। प्रमुख संवाददातासाहिबाबाद की सोनिया विहार कालोनी के लोगों ने सोमवार को क्षेत्र में चल रही दो अवैध फैक्टरी बंद कराने के लिए प्रदर्शन किया। अवैध फैक्टरी को बीते साल प्रदूषण बोर्ड और प्रशासन की टीम ने सील कर दिया था, इसके बावजूद गुपचुप तरीके से फैक्टरी चालू कर उसे बिजली का कनेक्शन भी दे दिया गया। इसी लापरवाही की वजह से 22 अप्रैल को कालोनी के एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की करंट लगने से मौत हो गई थी क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि छत से गुजर रही बिजली की लाइन में करंट आ गया है। सोमवार को कालोनी में प्रदर्शन करने वालों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व कालोनी में छह अवैध फैक्टरी सील की गई थीं। इन फैक्टरी के बिजली के कनेक्शन भी काट दिए गए थे। इसके बावजूद कुछ दिन पूर्व गुपचुप तरीके से दो फैक्टरी चालू कर दी गईं। बाहर से इन फैक्टरी पर ताला लगा हुआ या गेट बंद रहता है। जबकि अंदर प्लास्टिक और पॉलीथिन गलाने का काम होता है। इससे जहरीला काला धुआं अक्सर रात को निकलता है जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। प्रदर्शन करने वालों में कौशल्या, शत्रुघन, लालमति, संतोष, रानी देवी और धीरज समेत अनेक लोग मौजूद रहे। यह है मामलासोनिया विहार कालोनी में 22 अप्रैल को 62 वर्षीय बुजुर्ग जालो शाह शाम को छत पर गुजर रही बिजली की लाइन के करंट की चपेट में आने से गंभीर रुप से झुलस गए थे। 27 अप्रैल को जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध फैक्टरी संचालक ने गुपचुप फैक्टरी को चालू कर उसमें बिजली का कनेक्शन भी करा लिया। कालोनी में हादसा होने तक किसी को नहीं पता था कि इस लाइन में करंट है। मामले की जानकारी नहीं है। मौके पर जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। अवैध फैक्ट्री को कनेक्शन किसी स्थिति में नहीं जारी हो सकता है। -नरेश सिंह, एसडीओ, विद्युत निगमसील फैक्ट्री को दोबारा कैसे चालू किया गया इसकी मौके पर टीम भेजकर जांच कराएंगे। एक व्यक्ति की मौत होना गंभीर है। बोर्ड सख्त कार्रवाई करेगा। -विवेक राय, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड--13 की मौत के बाद जागा था प्रशासनअवैध फैक्टरियों के खिलाफ जनपद में सबसे बड़ा अभियान शहीद नगर में 11 नवंबर 2016 को भीषण अग्निकांड हुआ था, जिसमें 13 मजदूर जिंदा जल गए थे। जैकेट फैक्टरी में मीटर में शार्ट सर्किट होने से तड़के चार बजे आग लग थी। फैक्टरी में आग बुझाने का यंत्र तक नहीं था। संकरी गलियां होने की वजह से दमकल को पहुंचने में बहुत वक्त लगा, जिसकी वजह से ऊपरी मंजिल पर मौजूद 10 लोग जिंदा जल गए थे। इलाज के दौरान तीन अन्य श्रमिकों की बाद में मौत हुई थी। इसके बाद अवैध फैक्टरियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उन्हें बंद किया गया था। लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस, विद्युत निगम और प्रशासनिक अफसरों की लापरवाही और मिलीभगत के चलते कई इलाकों में आज भी अवैध फैक्टरी चल रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें