बच्ची से छेड़छाड़ के विरोध पर परिजनों को पीटा
मुरादनगर की एक कॉलोनी में छह साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत की गई। जब बच्ची के माता-पिता ने दुकानदार से शिकायत की, तो आरोपी ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच...
मुरादनगर। नगर की एक कॉलोनी में दुकान पर सामान लेने गई छह साल की बच्ची से अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। शिकायत करने पर आरोपी ने बच्ची के माता-पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने इस संबंध में मुरादनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर की एक कॉलोनी में एक व्यक्ति परिवार सहित रहते हैं। उनकी छह साल की पुत्री कक्षा एक की छात्रा है। रविवार दोपहर एक बजे के आसपास छात्रा कॉलोनी में ही एक दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। आरोप है कि बच्ची को अकेला देखकर दुकानदार ने उसे अंदर बुला लिया और अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। घर आकर बच्ची ने यह बात अपने परिजनों को बताई। जब परिजन दुकानदार के पास इसकी शिकायत करने पहुंचे तो कहासुनी हो गई। आरोप है कि आरोपी के परिजनों ने बच्ची के माता-पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर मुरादनगर थाने पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।