Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSix-Year-Old Girl Molested in Muradnagar Parents Assaulted

बच्ची से छेड़छाड़ के विरोध पर परिजनों को पीटा

मुरादनगर की एक कॉलोनी में छह साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत की गई। जब बच्ची के माता-पिता ने दुकानदार से शिकायत की, तो आरोपी ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 29 Dec 2024 06:02 PM
share Share
Follow Us on

मुरादनगर। नगर की एक कॉलोनी में दुकान पर सामान लेने गई छह साल की बच्ची से अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। शिकायत करने पर आरोपी ने बच्ची के माता-पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने इस संबंध में मुरादनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर की एक कॉलोनी में एक व्यक्ति परिवार सहित रहते हैं। उनकी छह साल की पुत्री कक्षा एक की छात्रा है। रविवार दोपहर एक बजे के आसपास छात्रा कॉलोनी में ही एक दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। आरोप है कि बच्ची को अकेला देखकर दुकानदार ने उसे अंदर बुला लिया और अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। घर आकर बच्ची ने यह बात अपने परिजनों को बताई। जब परिजन दुकानदार के पास इसकी शिकायत करने पहुंचे तो कहासुनी हो गई। आरोप है कि आरोपी के परिजनों ने बच्ची के माता-पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर मुरादनगर थाने पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें