Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsShocking Incident Man Brutally Beats Dog to Death in Modinagar

लाठी से पीट-पीटकर कुत्ते को मार डाला

मोदीनगर में फफराना मार्ग स्थित गली नंबर छह में एक युवक ने लाठी से कुत्ते को पीटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 17 Dec 2024 05:11 PM
share Share
Follow Us on

मोदीनगर। नगर की फफराना मार्ग स्थित गली नंबर छह कॉलोनी में लाठी से पीट-पीटकर कुत्ते को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस के अनुसार, घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा। इसमें एक युवक कुत्ते को लाठी से पीटता दिखाई दे रहा है। युवक कुत्ते पर तक तक लाठी बरसाता है, जब तक कि वह मर नहीं गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की गई। पुलिस का कहना है कि पड़ताल में वीडियो फफराना मार्ग स्थित गली नंबर छह का निकला। वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा। उसके आधार पर कुत्ते को मारने वाले युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें