Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsShocking Case of Rape and Blackmail in Loni Accused Sends Obscene Videos to Victim s In-laws

शादी का झांसा दे युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाया

लोनी, संवाददाता। ट्रॉनिका सिटी थानाक्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 19 Feb 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
शादी का झांसा दे युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाया

लोनी। ट्रॉनिका सिटी थानाक्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। युवती शादी का दबाव बनाने लगी तो आरोपी ने उसे ब्लॉक कर दिया। इसके बाद युवती की शादी किसी और से हो गई तो आरोपी ने ससुरालियों को अश्लील वीडियो भेज दी, जिससे पीड़िता की शादी टूट गई। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि एक युवती ने 17 फरवरी को ट्रॉनिका सिटी थाने में प्रार्थना-पत्र दिया था। युवती का कहना था कि 30 फुटा रोड पूजा कालोनी निवासी शाहरूख करीब डेढ़ साल पहले उसके संपर्क में आया। शुरूआत में सामान्य बातचीत की और फिर वह उससे शादी करने के लिए कहने लगा। वह शादी के लिए तैयार हो गई। युवती के मुताबिक शादी का झांसा देकर शाहरूख ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, इस दौरान उसने चोरी छिपे उसके अश्लील वीडियो-फोटो बना लिए। जब भी वह शादी के लिए कहती तो शाहरूख कोई न कोई बहाना बनाकर उसे टरका देता था। शाहरूख द्वारा शादी न करने पर परिजनों ने उसका रिश्ता किसी अन्य से तय कर दिया और उसकी शादी हो गई। युवती का आरोप है कि शादी के बाद शाहरूख ने ससुरालियों को अश्लील वीडियो-फोटो भेज दिए, जिन्हें देखकर ससुरालियों ने शादी तोड़ दी। आहत होकर उसे पुलिस में शिकायत देनी पड़ी। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज कर बुधवार को आरोपी शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब डेढ साल पहले उसकी युवती से दोस्ती हुई थी। उसने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती शादी का ज्यादा दबाव बनाने लगी तो उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। इतना ही नहीं, युवती की शादी कहीं और हो जाने पर उसने उसके ससुराल वालों को पूर्व में बनाई गई अश्लील वीडियो भेज दी और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। एसीपी का कहना है कि पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें