Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादShiv Shakti Temple Renovation to Transform Khoda s Identity

खोड़ा के प्राचीन मंदिर को पर्यटन विभाग भव्य बनाएगा

- मंदिर के भव्य बनने के बाद खोड़ा को मिलेगी नई पहचान ट्रांस हिंडन,

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 20 Nov 2024 08:03 PM
share Share

- मंदिर के भव्य बनने के बाद खोड़ा को मिलेगी नई पहचान ट्रांस हिंडन, संवाददाता। खोड़ा के लिए अच्छी खबर है। खोड़ा के हिमालय एनक्लेव में प्राचीन शिव शक्ति दुर्गा मंदिर का पर्यटन निदेशालय 1.25 करोड़ रुपये से जीर्णोद्धार करेगा। जीर्णोद्धार के बाद मंदिर और भी भव्य होगा। मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य पर्यटन विभाग की कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड की नोएडा यूनिट करेगी।

मंदिर को भव्य बनाने के लिए अनुबंध हो चुका है। 1.25 करोड़ की लागत से मंदिर में हॉल, इंटरलॉकिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, लाइट, बागवानी और खुला मंच बनाया जाएगा। कार्यदायी संस्था मंदिर को भव्य बनाने के बाद पर्यटन निदेशालय को हस्तांतरित करेगी, जिसके बाद पर्यटन निदेशालय मंदिर समिति को मंदिर सौंपेगा। मंदिर समिति ही मंदिर का रखरखाव और संचालन करेगी। इसके लिए मंदिर समिति को बैंक में अपने नाम से खाता खुलवाना होगा। जीर्णोद्धार के बाद मंदिर में खोड़ा के अलावा अन्य जिलों से भी भक्तों की भीड़ उमड़ने लगेगी, जिससे खोड़ा को नई पहचान मिलेगी।

एक वर्ष पहले कैबिनेट मंत्री ने पर्यटन विभाग को लिखा था पत्र

प्राचीन शिव शक्ति मंदिर को भव्य बनाने के लिए लगभग एक वर्ष पहले कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने पर्यटन निदेशालय को पत्र लिखा था। सुनील शर्मा उस समय उत्तर प्रदेश नगर निकाय के सभापति के पद पर आसीन थे। उन्होंने गाजियाबाद के अलावा अन्य जिलों के मंदिरों को भव्य बनाने के लिए पर्यटन निदेशालय को एक सूची सौंपी थी। हालांकि प्राचीन शिव शक्ति मंदिर को भव्य बनाने के लिए काफी लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था। खोड़ा का यह मंदिर लगभग 1200 गज में फैला हुआ है।

साधुओं के रुकने की होगी व्यवस्था

मंदिर में साधुओं के रुकने की व्यवस्था की जाएगी। दूसरे राज्यों और जिलों से भ्रमण पर निकले साधु मंदिर प्रांगण में ठहर सकेंगे। मंदिर समिति द्वारा साधुओं के खानपान और ठहरने की पूरी जिम्मेदारी ली जाएगी। खोड़ा के पास से साधुओं के निकलने की जानकारी पर्यटन निदेशालय द्वारा मंदिर समिति को दी जाएगी। इसके अलावा, मंदिर में समय-समय पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। पर्यटन निदेशालय में मंदिर के पंजीकृत होने के कारण निदेशालय समय-समय पर मंदिर का दौरा करेगा।

मंदिर में लगा रहता है भक्तों का तांताखोड़ा के हिमालय एनक्लेव में मौजूद इस मंदिर की काफी मान्यता है। प्राचीन होने के कारण यहां भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन रखरखाव न होने के कारण मंदिर में कई अव्यवस्थाएं रहती हैं। बारिश के दिनों में मंदिर में पानी भर जाता है। इसके अलावा, मंदिर गली से काफी नीचे स्थित है, जिससे यहां आने वाले भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मंदिर के भव्य बनने की खबर से भक्तों में खुशी की लहर है। पर्यटन निदेशालय जनवरी में मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करवा देगा। मंदिर के भव्य बनने से खोड़ा को नई पहचान मिलेगी और भक्तों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। - विनोद तिवारी, अध्यक्ष, प्राचीन शिव शक्ति मंदिर समिति।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें