Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSewer Overflow Crisis in Indirapuram Residents Struggle with Stagnant Waste Water

पड़तालःइंदिरापुरम के गली मोहल्ले में भरे सीवर के पानी से नहीं मिल रही निजात

इंदिरापुरम के अभयखंड, न्यायखंड, ज्ञानखंड और नीतिखंड में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से 50 हजार से अधिक लोग परेशान हैं। तीन महीने से सीवर की सफाई नहीं हुई है, जिससे सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 10 Jan 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on

- अभयखंड, न्यायखंड, ज्ञानखंड, नीतिखंड की गलियों भरा सीवर का पानी- सड़क पर सीवर का पानी भरने से लोगों को आने-जाने में होती है परेशानी - हैंडओवर के बाद भी नगर निगम नहीं कर रहा है सिविल लाइन की सफाई

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम कई इलाकों में सीवर ओवरफ्लो से लोगों को परेशानी हो रही है। इससे तीन महीने से सीवर सफाई नहीं होने के अभयखंड, न्यायखंड, ज्ञानखंड और नीतिखंड के गली-मोहल्ले गंदा पानी भर रहता है। इससे 50 हजार से अधिक लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। सीवर का पानी सड़कों और गलियों में जमा हो गया है, जिससे पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। नियमित सीवर का पानी भरने से बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।

जीडीए से नगर निगम के हैंडओवर होने के बाद भी सीवर लाइन की सफाई नहीं की जा रही है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे न्यायखंड एक, दो, अभयखंड एक, तीन, ज्ञानखंड एक व तीन नीतिखंड एक, तीन व दो की सड़कों सीवर पानी भर हुआ है। सीवर का पानी गली मोहल्ले के सड़कों पर भरने से 50 हजार से अधिक लोग परेशान है। लोगों का आरोप है जीडीए व नगर निगम में शिकायत करते परेशान हो गए है। मगर सीवर लाइन की सफाई नहीं की जा रही है। सीवर का पानी सड़कों पर भरने से पैदल निकलने तक के लिए जगह नहीं मिल रही है। सड़क पर नियमित सीवर का पानी भरने से फिसलन बन गई है। इससे दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। न्यायखंड दो निवासी किशोर ठाकुर ने बताया कि सीवर का पानी गलियों और मुख्य सड़कों पर इस कदर भर चुका है आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर समय पानी भरे रहने के कारण दुर्गंध फैल रह है। इससे लोगों हर समय अपने घरों में खिड़कियां और दरवाजे तक बंद रखने पड़ते है। अभयखंड एक निवासी सीपी सिंह ने बताया कि जीडीए से नगर निगम हैंडओवर हुए काफी समय बीत चुका है। इसके बावजूद नगर निगम की ओर से सीवर की सफाई और रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। सीवर की पाइपलाइनें पुरानी और जर्जर हो चुकी हैं, जिससे सीवर का पानी सड़कों पर बहने रहा है।

-----

मच्छर पनपने से बीमारी फैलने का डरः

सड़क पर नियमित पानी भरा रहता है। गंदे पानी में मच्छर पनप रहे है, जिससे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। इससे खासी, जूकाम, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। इसे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर अधिक प्रभाव पड़ रहा है। सड़कें पर सीवर के पानी से पूरी तरह ढक गई हैं। दुर्गंध के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। नगर निगम को शिकायत करने पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। बार-बार शिकायत के बाद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। समस्या जस की तस बनी हुई है।

इंद्रप्रस्थ में सीवर की समस्या बनी बिकरालः

इंद्रप्रस्थ ब्लॉक डी में सीवर की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवर लाइन की सफाई बीते एक माह से नहीं की गई है। इससे समस्या ने बिकराल रुप धारण कर लिया है। ब्लॉक डी की सड़क पर पानी भरने से पांच से अधिक लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जीडीए के अधिकारियों शिकायत के बाद समस्या को अनदेखी कर रहे है।

----

सीवर का पानी भरने से पैदल निकला हुआ मुश्किलः

सड़क पर सीवर का पानी भरने से फिसलन बन गई है। इससे लोगों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है। इससे बच्चें व बुजुर्ग अधिक लोग परेशान है। इससे दो पहिया वाहन चालकों को निकलने में परेशानी हो रही है। सड़क पर फिसलन बनने से रोजाना दो से तीन व्यक्ति संतुलन खोकर चोटिल हो जाते है। नियमित पानी भरने से सड़क कॉलोनियों में दुर्गंध फैल रही है। जल्द सीवर लाइन की सफाई नहीं की गई तो सीवर का पानी घरों में अंदर भरने लगा। दरवाजे की सिढ़ियों से लगा हुआ है।

----

वर्जनः

सीवर लाइन की सफाई को लेकर पुरी तैयार की जा चुकी है। जल्द सीवर लाइन सफाई का काम शुरू किया जाएगा। सीवर लाइन की सफाई कर जल्द लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा।– केपी आनंद, अधिशासी अभियंता, जलकल विभाग

----

आकाश तोमर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें