अभयखंड और न्यायखंड में सीवर ओवरफ्लो से लोग परेशान
इंदिरापुरम के अभयखंड और न्यायखंड में सीवर लाइन की सफाई न होने के कारण जगह-जगह ओवरफ्लो हो रहा है। इससे हजारों लोग परेशान हैं और सड़क पर पानी भरने से आवाजाही प्रभावित हो रही है। दुर्गंध फैलने के कारण...
- सीवर लाइन की सफाई नहीं होने के कारण हो रहा है जगह-जगह ओवरफ्लो- सीवर का पानी सड़क पर भरने के कारण आने जाने वाले लोगों को हो रही है परेशानी - नियमित सीवर ओवरफ्लो से आसपास के घरों में फैल रही है दुर्गंध
ट्रांस हिंडन, संवाददाता। अभयखंड और न्यायखंड में सीवर ओवरफ्लो से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते दो दिन से लगातार सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। ओवरफ्लो से पांच हजार से अधिक लोग परेशान है। सड़क पर पानी भरने से लोगों आवाजाही प्रभावित हो रही है। ओवरफ्लो से दुर्गंध फैल रही इससे बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। नगर निगम में शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इंदिरापुरम में सीवर की समस्या बढ़ती जा रही है। इससे अभयखंड चार की अनुकंपा ग्रीन सोसाइटी के दो सौ से घरों में रहने वाले एक हजार से अधिक लोग, न्यायखंड एक में 800 की लाइन से 700 लाइन तक 1500 से अधिक घरों में रहने वाले चार हजार से अधिक लोग प्रभावित है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अनकुंपा ग्रीन सोसाइटी के निवासी आरपी जोशी ने बताया कि सड़क पर सीवर का पानी भरने से आवाजाही प्रभावित हो रही। सड़क पर नियमित पानी भरने से पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। न्यायखंड के निवासी संजय कुमार ने बताया कि जगह-जगह सीवर का पानी सड़क पर भर रहा है, जिससे न केवल राहगीरों को परेशानी हो रही है, बल्कि बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। सीवर लाइन की नियमित सफाई नहीं होने के कारण समस्या लगातार बनी हुई है। गंदा पानी सड़क पर बहने से बदबू का फैल है, जिससे आसपास के घरों में दुर्गंध फैल रही है। दुर्गंध फैलने के कारण लोगो को घरों के खिड़की-दरवाजे बंद करके रखने पड़ते है।
ओवरफ्लो से दो पहिया वाहन चालक अधिक परेशानः
सड़क पर सीवर का पानी भरने से दो पहिया वाहन चालक अधिक परेशान है। ओवरफ्लो से सड़क के गड्ढों में पानी भरने से लोग संतुलन खोकर चोटिल हो जाते है। बीते दो दिन में दस से अधिक लोग चोटिल हो चुके है। सड़क पर सीवर का पानी भरने से फिसलन बन गई है। इससे पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। नगर निगम के अधिकारियों कोई बार शिकायत की मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता केपी आनंद का कहना है कि सीवर लाइन की सफाई शुरू करा दी गई है। जल्द यहां की सीवर लाइन की सफाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।