Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSewer Overflow Crisis Affects Over 1200 Residents in Indirapuram Colony

सीवर ओवरफ्लोः न्यायखंड एक में सीवर ओवरफ्लो से सड़कों पर भर पानी

इंदिरापुरम के न्यायखंड-एक में पिछले चार दिनों से सीवर ओवरफ्लो की समस्या है, जिससे 1200 से अधिक लोग प्रभावित हैं। गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासी मीना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 18 Jan 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on

- सीवर ओवरफ्लो से कॉलोनी के 1200 से अधिक लोग परेशान ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम स्थित न्यायखंड-एक में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है। बीते चार दिन से सीवर लाइन जाम होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इससे कॉलोनी के करीब 1200 से अधिक लोग प्रभावित हैं।

सीवर लाइन की सफाई नहीं होने के कारण इंदिरापुरम में सीवर की समस्या विकराल होती जा रही है। ओवरफ्लो के कारण सड़कों पर गंदा पानी भर गया है। सड़क से निकलना मुश्किल हो रहा है। सफाई के अभाव के चलते कॉलोनी में सीवर की समस्या बनी हुई है। सीवर का पानी सड़क से लेकर घर के मुख्य द्वार तक भरा हुआ है। इससे लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी मीना भंडारी ने बताया कि लगातार दो महीने से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। सफाई नहीं होने के कारण कॉलोनी की सड़क पर पानी भरा हुआ है। इससे आने-जाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है। बदबू फैलने के कारण घरों के खिड़की-दरवाजे बंद करके रखने पड़ते हैं। थोड़ी देर भी खिड़की-दरवाजे खुलते ही घर में बदबू फैलने लगती है। जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता सोमेंद्र तोमर का कहना है कि न्यायखंड में सीवर की सफाई शुरू करा दी गई है। लोगों को जल्द ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें