Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSewage Overflow Crisis in Vaishali Sector 2 Residents Face Waterlogging Issues

वैशाली सेक्टर दो में सीवर ओवरफ्लो से परेशानी

वैशाली के सेक्टर दो में सीवर ओवरफ्लो की समस्या गंभीर हो गई है। गलियों में जलभराव होने लगा है और गंदा पानी घरों में प्रवेश कर रहा है। निवासियों ने शिकायतें की हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जलकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 20 April 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
वैशाली सेक्टर दो में सीवर ओवरफ्लो से परेशानी

ट्रांस हिंडन। वैशाली के सेक्टर दो में सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या बढ़ती जा रही है। इससे गलियों में जलभराव हो रहा है और गंदा पानी घरों तक पहुंचने लगा है। कई बार निगम की ऐप व कार्यालय पर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वैशाली सेक्टर दो डी कामना निवासी गौरव ने बताया कि उनके घर के बाहर सीवर लाइन चोक होने से यह ओवरफ्लो होने लगी है। इससे गली में तो जलभराव हो ही रहा है, लेकिन बीते कुछ दिनों से पानी घर के अंदर भी आने लगा है। इससे अब बाहर निकलने के साथ-साथ घर के अंदर भी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि वह इसके लिए निगम की ऐप और वार्ड पार्षद से शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है। जलकल विभाग के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर का कहना है कि सीवर लाइन की सफाई करा समस्या को दूर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें