Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादSewage Backup Floods Homes in DLF Colony Residents Fear Disease Outbreak

सीवर लाइन चोक होने से घरों में भरा सीवर का पानी

डीएलएफ कॉलोनी में सीवर लाइन चोक होने से घरों में गंदा पानी आ गया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है। नगर निगम में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जलकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 18 Sep 2024 02:49 PM
share Share

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। डीएलएफ कॉलोनी में बुधवार को सीवर लाइन के चोक हो से घरों में सीवर का पानी आ गया। सीवर का गंदा पानी घरों में बैक आने घरों में बदबू फैल रही है। लोगों का आरोप है कि इससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है। नगर निगम में शिकायत के बाद भी सीवर लाइन सफाई नहीं हुई। स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया कि सीवर की लाइन की कई महीनों से सफाई नहीं हुई है। इससे सीवर लाइन चोक हो गई है। जिससे सीवर का पानी बैक आना रहा है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। सीवर कोई पानी बैक आने से घरों में गंदी बदबू फैल रही है। घर में रहकर भी खुली हवा में सांस लेना दूर हो रहा है। बाथरूम से कमरों तक पानी पहुंच रहा है। स्थानीय निवासी लता ने बताया कि सीवर की गंदगी वापस आने से बदबू फैल रही है। बाथरूम के साथ किचिन कुछ ही दूरी पर है। सीवर का पानी वहां भी पहुंच रहा है। इससे खाने पीने तक के लिए मन नहीं कर रहा है। सुबह से कई बार सफाई कर चुकी हूं, मगर बार-बार पानी आने से गंदगी हो जाती है। नगर निगम में शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सीवर का पानी घरों में आने से बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। वहीं जलकल विभाग के सहायक अभियंता ओमप्रकाश का कहना है कि मामला संज्ञान ले लिया गया है। जल्द सीवर लाइन की सफाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें