Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादSevere Waterlogging Issues to be Resolved as STP Plant Tender Issued in Khoda

खोड़ा में जलनिकासी के लिए जल्द एसटीपी बनेगा

खोड़ा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए 140 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है। इससे जलभराव की समस्या खत्म होगी। एनजीटी के आदेश के बाद नोएडा प्राधिकरण से जमीन मिली है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 24 Sep 2024 04:42 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। खोड़ा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनने की राह आसान हो गई है। इसके लिए टेंडर जारी हो चुका है। 140 करोड़ रुपये से 16 हजार वर्ग मीटर में इसका निर्माण होगा। खोड़ा नगरपालिका ने जल्द प्लांट के निर्माण का दावा किया है। इससे बाहरी और आंतरिक मार्गों पर जलभराव की समस्या खत्म होगी। खोड़ा के पानी की निकासी दिल्ली और नोएडा के नाले में होती है। दोनों नाले खोड़ा के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं। खोड़ा के पानी की निकासी के कारण नोएडा प्राधिकरण और दिल्ली एमसीडी इन नालों की साफ सफाई पर खास ध्यान नहीं देती है, जिसके कारण बारिश के दिनों में आंतरिक और बाहरी सड़कों पर जलभराव हो जाता है। एसटीपी के निर्माण से यह समस्या खत्म होगी।

योजना के तहत खोड़ा से सटे दिल्ली के नालों को सीआरपीएफ कट और खोड़ा से सटे नोएडा के नाले को सेक्टर 62 टी प्वाइंट पर बंद कर पानी को सीवर लाइन के जरिये एसटीपी प्लांट तक पहुंचाया जाएगा। दोनों जगहों पर नगरपालिका की तरफ से बड़ी मोटर लगाई जाएंगी।

एनजीटी की फटकार के बाद खरीदी गई जमीन

खोड़ा के गंदे पानी को लेकर एक महिला ने एनजीटी में जनहित याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने खोड़ा नगरपालिका को गंदे पानी को शोधित करने का आदेश दिया था, लेकिन नगरपालिका क्षेत्र में एसटीपी प्लांट बनाने के लिए जमीन नहीं थी। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण से जमीन की मांग की गई। नोएडा प्राधिकरण ने 22 करोड़ रुपये में थाने से सटी जमीन देने पर सहमति दे दी।

सीवर लाइन बिछाने की उम्मीद बढ़ी

एसटीपी प्लांट के निर्माण के बाद खोड़ा में सीवर लाइन बिछाने की उम्मीद बढ़ गई है। खोड़ा नगरपालिका क्षेत्र में फिलहाल सीवर लाइन नहीं है। यहां के शौचालयों का पानी नालियों में गिरता है। इससे वातावरण प्रदूषित होता है। कई बार नालियां जाम होने से निचले स्थानों पर बने मकानों के शौचालयों में पानी भर जाता है। खोड़ा में लंबे समय से सीवर लाइन डालने की मांग की जा रही है, लेकिन एसटीपी नहीं होने से हर बार यह मांग पूरी नहीं हो पाती।

खोड़ा में एसटीपी का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर जारी किया जा चुका है। दो वर्ष के अंदर प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। -अभिषेक चौधरी, अधिशासी अधिकारी, खोड़ा नगर पालिका परिषद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें