कुत्ता चोरी के विवाद में सुरक्षा एजेंसी के मालिक से मारपीट, लूटपाट
-आरोपियों ने मुंह में रिवाल्वर घुसेड़ दी जान से मारने की धमकीगाजियाबाद। कुत्ता चोरी के विवाद में पांच लोगों ने एक सुरक्षा एजेंसी के मालिक के साथ...
गाजियाबाद। संवाददाता
आदर्श कॉलोनी बिहारीपुरा में रहने वाले पीड़ित प्रदीप कुमार तेवतिया ने पुलिस में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि वह इंडियाना तेवतिया सिक्योरिटी सर्विस का संचालन करते हैं। दो दिन पहले शांति नगर में रहने वाली उनकी भाभी का पालतू कुत्ता चोरी हो गया था। इस संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि जल निगम की टंकी नंबर चार के पास तैनात उनका एक सुरक्षा गार्ड छुट्टी पर होने की वजह से मंगलवार को वह खुद उसके स्थान पर खड़े होकर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान शांति नगर में रहने वाले दो भाई गोपाल और गोविंदा अपने तीन साथियों दीपक, लला और हिमांशु के साथ तमंचा और रिवाल्वर लेकर आए। उन्होंने आरोपियों से पूछने का प्रयास किया तो आरोपियों ने बताया कि उनकी भाभी का कुत्ता उन्होंने ही चुरा कर बेचा है। इसी के साथ आरोपियों ने लात घूंसे से मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उनके मुंह में रिवाल्वर घुसेड़ते हुए धमकी दी कि यदि वह दोबारा पुलिस के पास जाते हैं तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। पीड़ित ने बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने रिवाल्वर और तमंचे की बट से उन्हें बुरी तरह मारा। इसी दौरान आरोपी पीड़ित के गले से सोने की चेन और जेब से 10 हजार रुपये की नगदी भी लूट ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।