Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsScience Exhibition at Ghaziabad s MB Girls College Showcases Student Innovations

एमबी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने रोबोट और क्रेन मॉडल बनाकर दिखाई प्रतिभा

गाजियाबाद के नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज चंद्रपुरी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। छात्राओं ने विभिन्न रोबोटिक मॉडल जैसे कि सेंसर युक्त डस्टबिन और क्रेन प्रदर्शित किए। नगर आयुक्त ने जिले की पहली...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 15 Jan 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज चंद्रपुरी (एमबी गर्ल्स )में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्राओं ने रोबोट, क्रेन और सेंसर युक्त डस्टबिन समेत विभिन्न रोबोटिक मॉडल बनाकर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर नगर आयुक्त ने जिले की पहली स्वच्छता लैब और निगम स्कूलों में ओपन जिम का भी उद्घाटन किया। प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक एवं अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव ने किया। प्रदर्शनी में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार मॉडल प्रस्तुत कर अपनी इंजीनियरिंग क्षमता का परिचय दिया। स्वच्छ भारत के अंतर्गत छात्राओं ने सेंसर युक्त डस्टबिन का मॉडल, घरों एवं फैक्ट्री में धुएं के सेंसर का प्रयोग, रेनवॉटर सेंसर मॉडल, वेंडिंग मशीन इंक फ्रॉम कार्बन और एमिशन आदि मॉडल एवं प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। रैक एंड पिनियन लिफ्ट रोबोट, मूविंग रोबोट और क्रेन मॉडल प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रहे। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने छात्राओं की रचनात्मकता से प्रभावित होकर पांच सर्वश्रेष्ठ मॉडल को पुरस्कृत करने का वादा किया। प्रधानाचार्या डॉ. अंतिमा चौधरी ने बताया कि अंक संस्था के प्रोजेक्ट कल्पना के तहत स्कूल में स्टैम लैब का संचालन हो रहा है। इसी लैब में छात्राओं ने यह सभी मॉडल बनाए। प्रधानाचार्य डॉ. अंतिमा चौधरी ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर अंक संस्था सीईओ अभिषेक, शिवांगी, अंकित के अलावा रुचि, पूजा, रितु सिंह, सुनीता यादव, प्राची यादव, शालिनी, सीमा चौधरी समेत सभी शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

स्वच्छ भारत लैब से छात्राओं का बढ़ेगा कौशल

नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज चंद्रपुरी में बुधवार को जिले की पहली स्वच्छता लैब का भी उद्धाटन नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने किया। यह इस तरह की जिले की पहली लैब है जिसे कबाड़ से जुगाड़ नाम दिया गया है। इसमें प्राकृतिक संसाधनों का उचित प्रयोग करने, पवन चक्की और डैम का प्रयोग कर बिजली उत्पादन करने, सॉलिड और डोमेस्टिक वेस्ट का निस्तारण करने एवं खाद्य बनाने के तरीके सिखाए जाएंगे। बेकार चीजों से आकर्षक वुस्तुएं बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही कौशल विकास के तहत घरेलू उपकरणों की मरम्मत तथा मोबाइल रिपेयरिंग भी सिखाया जाएगा। लैब में विभिन्न प्रकार के मॉडलों को बनाकर प्रदर्शित किया गया। इनकी मदद से छात्राओं नए-नए प्रोजेक्ट और मॉडल बना सकेंगी।

निगम स्कूलों की छात्राओं को मिली ओपन जिम की सौगात

नगर-निगम ने अपने सभी सातों स्कूलों में ओपन जिम बनवाए हैं। नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज से ही नगर आयुक्त ने बुधवार को ओपन जिम का भी उद्घाटन किया। इसमें कसरत करने की सभी जरूरी मशीनें लगवाई हैं। इसका सीधा लाभ इन स्कूलों में पढ़ने वाली लगभग पांच हजार छात्राओं को होगा। ओपन जिम की मदद से छात्राएं रोजाना कसरत कर अपनी बॉडी को फिट रख सकेंगी। इससे छात्राओं में सेहत के प्रति जागरुकता भी बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें