सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का वितरण
गाजियाबाद के विजयनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का वितरण कार्यक्रम हुआ। राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि यह पहल बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति...

गाजियाबाद। विजयनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन वितरण कार्यक्रम का मंगलवार को आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने में सहायक होगी, बल्कि उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न करेगी। इस दौरान प्रधानाचार्य को सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन वितरित की गई। इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा चार जिलों मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर और उन्नाव के शासकीय विद्यालयों में 75 मशीन वितरण का कार्य किया जा रहा। गाजियाबाद में सात मशीनों की स्थापना का कार्य शुरू किया गया है। कंपनी ने मशीनों के साथ छह महीने के रिफिल पैड्स भी दिए। कार्यक्रम में शहर विधायक संजीव शर्मा, सीडीओ अभिनव गोपाल ,बीएसए ओपी यादव और राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य विवाह चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।