Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsSalman Qureshi Allegedly Assaulted Over Bike Purchase Dispute in Loni
बाइक के विवाद में युवक को पीटा
लोनी के खुशहाल पार्क कॉलोनी निवासी सलमान कुरैशी ने आरोप लगाया है कि उसके रिश्तेदार की आईडी पर बाइक खरीदने के बाद दानिश के भतीजों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा। यह घटना 21 नवंबर को हुई जब सलमान दानिश से...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 24 Nov 2024 05:33 PM
लोनी। ट्रॉनिका सिटी थाने की खुशहाल पार्क कॉलोनी निवासी सलमान कुरैशी का आरोप है कि कॉलोनी के ही दानिश ने उसे रिश्तेदार की आईडी पर बाइक खरीदकर दी थी, लेकिन कागजात दानिश के रिश्तेदार के नाम पर ही थे। 21 नवंबर को इसी को लेकर वह दानिश से बात कर रहा था। इसी दौरान दानिश के भतीजे बिलाल और शानू ने उसे लाठी-डंडों से पीट दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।