सत्यापन के बाद भी 23 बच्चों के नाम एक से अधिक सीटों का आवंटन
- फर्जीवाड़ा कर एक से अधिक आवेदन करने वाले इन अभिभावकों को नोटिस भेजकर कार्रवाई
गुलशन भारती, गाजियाबाद। सत्यापन के बावजूद भी आरटीई के पहले चरण में 23 बच्चों के नाम एक से अधिक सीटों का आवंटन किया गया है। इसमें एक बच्चे के नाम दो से लेकर छह सीटों तक का आवंटित हुई हैं। इससे दूसरे गरीब बच्चों का पात्र होते हुए भी चयन नहीं हो सका। शिक्षा विभाग ऐसे अभिभावकों को नोटिस भेज कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। अब इन बच्चों को न तो दाखिला दिया जाएगा और न ही दूसरे चरण में आवेदन का मौका मिलेगा। आरटीई के पहले चरण का लक्की ड्रॉ 24 दिसंबर को हुआ, इसमें 3035 बच्चों को निजी स्कूलों में सीटें आवंटित की गई। शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक चयनित होने वाले बच्चों की इस सूची में 23 ऐसे नाम सामने आए हैं जिनके नाम पर एक से अधिक सीटें आवंटित हो गई हैं। इन बच्चों के नाम पर एक ही स्कूल में दो से लेकर पांच तक सीटें हैं। इसके अलावा कई बच्चे वह है जिन्हें एक से अधिक अलग-अलग स्कूलों में सीटें आवंटित कर दी गई हैं, जबकि लक्की ड्रॉ कराने से पहले एक-एक बच्चे का सत्यापन किया जाता है। गरीब बच्चों को शिक्षा अधिकार दिलाने में हुई इस चूक के पीछे शिक्षा विभाग ने अभिभावकों को ही जिम्मेदार ठहराया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि इन अभिभावकों ने अच्छे स्कूलों में अपने बच्चे का दाखिला कराने की वजह से कई बार आवेदन किया और इनकी वजह से दूसरे पात्र बच्चों का चयन नहीं हो सका। इन सभी अभिभावकों को जल्द ही नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीटें खराब न हों इसके लिए शासन को पत्र लिखा गया है, ताकि इन सीटों को फिर से दूसरे चरण में शामिल कर लिया जाए और दूसरों बच्चों को दाखिला मिल सके।
ऑनलाइन सत्यापन में नहीं पकड़ पाए डुप्लीकेट आवेदनः आरटीई में प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों और दस्तावेजों की जांच ऑनलाइन होती है। सत्यापित होने के बाद ही उन्हें लक्की ड्रॉ में शामिल किया जाता है। आरटीई प्रभारी दिनेश पाल ने बताया कि अभिभावकों ने कहीं बच्चों के नाम की स्पेलिंग बदल दी है तो कहीं जन्म तिथि बदलकर आवेदन किया है। इसके चलते सॉफ्टवेयर ऑनलाइन इन गलतियों को नहीं पकड़ पाया। हालांकि ऑनलाइन सत्यापन अधिकारी ही करते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि इतने सारे आवेदनों में इस गलती को पकड़ पाना नामुमकिन है। अगर सभी डुप्लीकेट आवेदन एक के बाद एक आएं तो इन्हें पकड़ा जा सकता था।
दूसरे चरण में आवेदन केवल आजः एक जनवरी से चल रहे दूसरे चरण में आवेदन का आज यानि 20 जनवरी को अंतिम दिन है। इसके बाद 24 जनवरी को लक्की ड्रॉ होगा। वहीं दूसरी तरफ पहले चरण के ऑफर लेटर का अब तक भी वितरण नहीं हो सका है। पहले चरण में कुल 3035 बच्चों का चयन हुआ है। इनमें से अब तक केवल 1750 बच्चों को ही ऑफर लेटर वितरित हो सके हैं।
तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं बढ़ रहे आवेदनः इस बार शिक्षा विभाग ने अभिभावकों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह होर्डिंग भी लगवाए हैं और हेल्प डेस्क भी बनाई हैं। इन तमाम प्रयासों के बाद भी आवेदनों की संख्या बीते वर्ष के मुकाबले नहीं है। हालांकि हर वर्ष सीटों के बराबर भी आवेदन नहीं होते और जिन बच्चों का चयन होता है उनमें भी 50 फीसदी तक ही दाखिले हो पाते हैं। बीएसए का कहना है कि
फर्जीवाड़ा कर एक से अधिक आवेदन करने वाले 23 अभिभावकों को नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी। अब इन बच्चों को दाखिला नहीं दिया जाएगा। इनकी वजह से खराब हुई सीटों को शामिल करने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।
- ओपी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।