निरीक्षण के बाद अस्पताल की छत का प्लास्टर गिरा
गाजियाबाद के जिला क्षय रोग केंद्र में मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के तुरंत बाद गैलरी की छत का प्लास्टर गिर गया। fortunately, उस समय कोई मौजूद नहीं था। सीडीओ ने अस्पताल की जर्जर इमारत का निरीक्षण...
गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के तुरंत बाद बुधवार को जिला क्षय रोग केंद्र की गैलरी की छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि उस वक्त मौके पर कोई मौजूद नहीं था। स्वास्थ्य विभाग के नोडल और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल एमएमजी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने टीबी अस्पताल की जर्जर इमारत का निरीक्षण किया। उनके साथ सीएमएस डॉ. राकेश कुमार, डॉ. चरण सिंह भी थे। निरीक्षण के समय डीटीओ समेत कई कर्मचारी उपस्थित नहीं थे। डाटा ऑपरेटर योगेंद्र ने बताया कि अधिकारी और कर्मचारी 100 दिन के टीबी अभियान में फील्ड में गए हैं। सीडीओ ने सीबीनेट, एक्स-रे, वार्ड का निरीक्षण किया। सीडीओ के जाने के तुरंत बाद अस्पताल की गैलरी में छत का प्लास्टर टूट कर गिर गया। दो दिन पहले भी गैलरी में प्लास्टर टूटा था। इसके बाद सीडीओ ने एमएमजी की मोर्चरी का निरीक्षण किया और जर्जर इमारत का मुआयना किया। सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मोर्चरी की जर्जर इमरात को सीआरएस फंड से बनवाने के लिए पत्र लिखा था। इसी क्रम में सीडीओ ने मोर्चरी का निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।