Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRobbery in Rampark Colony Thieves Steal Cash and Jewelry Worth Lakhs

घर का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और लाखों के गहने चोरी

लोनी के रामपार्क कालोनी में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर एलईडी, 45 हजार रुपये की नकदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। चोरी की घटना सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 8 May 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
घर का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और लाखों के गहने चोरी

लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की रामपार्क कालोनी में करीब दो सप्ताह पूर्व चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर घर में रखी एलईडी, हजारों रुपये की नकदी और लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। रामपार्क कालोनी निवासी अभिषेक नायक ने बताया कि वह दिल्ली मेट्रो शास्त्री नगर में हाउसकीपिंग के पद पर तैनात है। 26 अप्रैल की रात करीब 11 बजे वह पत्नी के साथ दिल्ली खजूरी स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे। जबकि मां और बहन उनसे से पहले शाम को शादी समारोह में चली गई थी।

आरोप है कि देर रात चोरों ने मकान के गेट पर लगा ताला तोड़कर घर से एलईडी, 45 हजार रुपये की नकदी व सोने के दो मंगलसुत्र, 14 छोटी बड़ी नाक की नथ, पांच सोने के कान के झुमके, पांच सोने की अंगूठी, दो सोने के लाकेट, करीब 15 पैर की चुटकी, पाजेब समेत अन्य सामान चुरा लिया। अगले दिन 27 अप्रैल को सुबह घर लौटने पर उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। चोरी की घटना घर के पास गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। चोरों की तलाश की जा रहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें