Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRobbery at Petrol Pump on Delhi-Meerut Expressway Police Arrests Another Accused

पेट्रोल पंप पर लूट करने वाला एक और गिरफ्तार

गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी विकास चौहान को गिरफ्तार किया है। विकास ने बताया कि उसने और दो अन्य ने काम न मिलने के कारण लूट की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 23 Feb 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल पंप पर लूट करने वाला एक और गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल पंप पर गुरुवार देर रात हुई लूट के मामले में पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी गिरफ्तार कर लिया। मामले में शामिल तीसरे लुटेरे की तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश बुलंदशहर के दौलतपुरा निवासी विकास चौहान है। उसे रेलवे लाइन नहर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में विकास ने बताया कि वह नौवीं कक्षा तक पढ़ा है। करीब छह माह पूर्व वह अजय बंसल के पेट्रोल पंप पर काम किया था। वहां पर पहले से हापुड़ के पलवाड़ा गांव निवासी रजत भी काम करता था। कुछ समय बाद हापुड़ निवासी सुमित कुमार भी वहां काम करने लगा। छह महीने काम के दौरान वेतन नहीं दिया गया। फिर तीनों ने नौकरी छोड़ दी, लेकिन वेतन के बचे हुए पैसे कई बार मांगने पर भी नहीं दिए। इससे नाराज होकर तीनों ने गुरुवार रात को लूट की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें पेट्रोल और डीजल लूटा था। बता दें कि पुलिस ने शनिवार को शातिर सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। अब रजत की तलाश में पुलिस जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें