Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRobbery at Medical Store in Modinagar CCTV Captures Thief Stealing 20 000 Rupees

गल्ले से 20 हजार रुपये चोरी किए

मोदीनगर के बैंक कॉलोनी में एक मेडिकल स्टोर से बदमाश ने 20 हजार रुपये चोरी कर लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकान के मालिक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 27 Dec 2024 07:07 PM
share Share
Follow Us on

मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बैंक कॉलोनी स्थित एक मेडिकल स्टोर के गल्ले से बदमाश ने 20 हजार रुपये चोरी कर लिए। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैंद हो गई। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बैंक कॉलोनी में जीवन अस्पताल के पास राधेश्याम गर्ग मेडिकल स्टोर चलाते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम सवा पांच बजे के आसपास वह शौचाल गए थे। जब वापस आए तो देखा कि गल्ले में चाबी लगी थी और सारे पैसे गायब थे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर पता चला कि एक युवक 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। एसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले बदमाश की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें